RGA न्यूज वाराणसी
बीएचयू के ट्रामा सेंटर के न्यूरोसर्जरी वार्ड से शनिवार को लापता मरीज लक्ष्मीनारायण सिंह सोमवार को रामनगर के बालू घाट पर बदहवास स्थिति में मिला। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस व परिजनों ने मरीज की पहचान की और ट्रामा सेंटर में दोबारा भर्ती करवाया। डॉक्टरों ने कहा कि सिर में चोट के चलते उसकी मानसिक स्थिति फिलहाल ठीक नहीं है। वहीं, गर्मी में नंगे पैर चलने की वजह से उसके पैरों में छाले पड़ गए। शरीर पर कई जगह चोट के निशान भी मिले हैं।
रामनगर क्षेत्र के निवासी लक्ष्मीनारायण सिंह नगर निगम में कर्मचारी हैं। सड़क दुर्घटना में चोटिल होने के बाद उनका उपचार 24 अप्रैल से ट्रामा सेंटर में चल रहा था। डॉक्टरों ने सिर में चोट का ऑपरेशन किया। कुछ दिन आईसीयू में भर्ती रहने के बाद जनरल वार्ड में शिफ्ट किया गया। मरीज को लोगों को पहचाने तथा बातचीत में भी पेरशानी हो रही है। लक्ष्मीनारायण की पत्नी आशा कुमारी ने बताया कि शनिवार को परिवार के बच्चे व सभी पुरुष एक शादी समारोह में चले गए थे। अस्पताल में मेरे सिवा लक्ष्मीनारायण की बहन मौजूद थी। आशा सिटी स्कैन का पर्चा लेने नीचे चली गई जबकि बहन दवा लेने गई थी। इसी बीच न जाने कब लक्ष्मीनारायण उठकर अस्पताल से बाहर निकल गए।
ट्रामा सेंटर में बढ़ा पहरा
मरीज के लातपा होने के बाद से ट्रामा सेंटर प्रशासन नींद से जाग गया है। सोमवार को वार्ड के साथ ही ट्रामा सेंटर के मुख्य द्वार पर चौकसी बढ़ा दी गई। आने जानेवालों की तलाशी हुई। प्रॉक्टोरियल बोर्ड के सदस्य इमरजेंसी वार्ड से लगायत वार्डों का दौरा करते नजर आए। नर्स व ड्यूटी स्टॉफ भी सतर्क दिखे।