![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA न्यूज कोटद्वार
देश सेवा में गढ़वाल राइफल्स का अहम योगदान है। गढ़वाली सैनिक बहादुर होते हैं। वो अपने परिवार की फिक्र किए बिना पूरे जोश और होश से काम करते हैं। बावजूद उनको वो सुविधाएं नहीं मिल पाती हैं, जिसके वह हकदार हैं। थल सेनाध्यक्ष जनरल बिपिन रावत ने परिवार आवास योजना फेस-3 का शिलान्यास करते हुए कोटद्वार में यह बातें कही।
सोमवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत कोटद्वार के एमटी कैम्प पहुंचे थल सेनाध्यक्ष जनरल बिपिन रावत ने पहाड़ों से बढ़ते पलायन एवं शिक्षा के अभाव पर चिंता जताई। जनरल रावत ने कहा कि कोटद्वार में बड़ी संख्या में सैनिक रहते हैं। बच्चों की पढ़ाई के लिए सैन्य परिवार कोटद्वार में बस रहे हैं। उनकी सुविधा के लिए परिवार आवास योजना फेस तीन की नींव रखी गयी है जिसके तहत यहां लगभग 250 क्वार्टर बनाए जाएंगे। ताकि सैनिकों के परिवार एकजुट रहे सकें।
वाइस चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल शरथ चंद्र ने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि जनरत रावत सेना का नेतृत्व कर रहे हैं। कहा कि सैनिकों के वेलफेयर के लिए जनरल रावत निरंतर प्रयासरत रहते हैं और इसी के तहत लैंसडौन में कुछ सैनिकों को आर्मी फंड से मदद भी दी जा रही है। इस मौके पर 22 गढ़वाल राइफल्स के धर्मगुरू गिरीश चंद्र जोशी, रिटायर्ड विंग कमांडर भाष्कर रावत, कर्नल बीएस गुसाईं, कर्नल राजेन्द्र बड़थ्वाल, मेजर एमएस नेगी आदि उपस्थित थे।