![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA न्यूज बरेली
बरातघरों की मनमानी के खिलाफ नगर निगम ने सख्ती की तैयारी कर ली है. महापौर व नगर आयुक्त ने निगम की जमीन पर पार्किग बनाने वाले बरातघरों पर कार्रवाई का मन बनाया है. इससे पहले बीडीए वीसी को पत्र भी भेजा गया है. मनमानी नहीं रुकने पर बरातघर सील करने की कार्रवाई भी निगम शुरू करेगा.
बीडीए ने बीते दिनों शहर में अवैध रूप से बने करीब दो सौ बरातघरों को नोटिस दिए थे. कुछ पर ही बीडीए ध्वस्तीकरण की कार्रवाई कर पाया. धीरे-धीरे मामला निपटता चला गया. बाद में बीडीए ने बरातघरों से कंपाउंडिंग वसूलना शुरू कर दिया.
शहर के इन बरातघरों की पार्किग नगर निगम की जमीन पर ही चल रही हैं, जबकि उनका नक्शा अंदर पार्किग में पास है. मामले को महापौर ने संज्ञान में लिया है. इस बाबत नगर आयुक्त के साथ बैठक कर बरातघरों पर शिकंजा कसने के निर्देश दिए.
महापौर ने कहा, बीडीए ने तो अपना काम कर दिया अब हम मनमानी पर लगाम लगाएंगे. नगर आयुक्त ने बीडीए द्वारा निगम की भूमि को पार्किग के रूप में बरातघर में शामिल कर कंपाउंडिंग किए जाने पर एतराज जताया.
उन्होंने कहा कि कंपाउंडिंग बरातघर के निर्माण पर ही की जा सकती है. इस पर महापौर ने बरातघरों से पार्किग का चार्ज वसूलने, नहीं देने पर सील करने और वहां खड़े वाहनों को जब्त करने के निर्देश दिए।
वर्जन—
शहर में बने बरातघरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. अभियान चलाकर उनका कब्जा हटाएंगे. शुल्क वसूलेंगे, नहीं देने पर बरातघर सील करेंगे. वहां खड़ी गाड़ियां उठा ली जाएंगी.
डॉ. उमेश गौतम, महापौर –
बरातघरों के बाहर बनी पार्किग अवैध है. इसकी कंपाउंडिंग भी बीडीए नहीं वसूल कर सकती है. बरातघर स्वामियों को नोटिस भेजकर अतिक्रमण हटाने को कहा जाएगा.
आरके श्रीवास्तव, नगर आयुक्त