![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA न्यूज़ मेरठ उत्तर प्रदेश
कांग्रेस के युवा नेता मोनिंदर सूद बाल्मीकि को प्रदेश में सचिव की जिम्मेदारी दी गई है। मोनिंदर सूद बाल्मीकि कहते हैं कि वे परिवार से तीसरी पीढ़ी हैं जो हाथ के साथ हैं।...
मेरठ:- लंबे समय तक प्रदेश कार्यकारिणी के स्थगित रहने के बाद सोमवार की रात को नए पदाधिकारियों की घोषणा कर दी गई। कांग्रेस के खेवनहारों की इस सूची से मेरठ को तुलनात्मक रूप से मायूसी हाथ लगी है। अब तक चार-चार अहम पदों पर काबिज मेरठ को इस बार केवल एक पद से ही संतोष करना पड़ा है। कांग्रेस के युवा नेता मोनिंदर सूद बाल्मीकि को प्रदेश में सचिव की जिम्मेदारी दी गई है।
मोनिंदर सूद बाल्मीकि कहते हैं कि वे परिवार से तीसरी पीढ़ी हैं जो हाथ के साथ हैं। मोनिंदर पर मेयर के चुनाव में भी कांग्रेस ने भरोसा जताया था। महिला (अनुसूचित जाति) के लिए आरक्षित सीट होने की स्थिति में पार्टी ने मोनिंदर की पत्नी ममता को मैदान में उतारा था। हालांकि परिणाम बेहद निराशाजनक ही रहे थे।
पिछली कार्यकारिणी की अगर बात करें तो मेरठ से उपाध्यक्ष पद पर वरिष्ठ नेता डा. युसूफ कुरैशी, महासचिव पद पर नसीम कुरैशी, सचिव पद पर मंजीत सिंह कोछड़, मदन सिंह जैसे अनुभवी नाम थे, लेकिन इस बार ये सभी किनारे लगा दिए गए हैं
बता दें कि इस बार पश्चिमी उप्र की कमान पंकज मलिक को सौंपी गई है। पंकज मलिक इससे पहले भी मधुसूदन मिस्त्री की टीम में पश्चिमी उप्र में कांग्रेस के पेच कसने के लिए रखे गए थे, लेकिन चुनाव में हश्र बहुत बुरा हुआ था। एक बार फिर पंकज पर भरोसा दिखाता है कि पार्टी इस क्षेत्र में युवाओं के साथ जाट को भी साधना चाहती है।
प्रदेश कार्यकारिणी के गठन के साथ ही स्थानीय स्तर पर मेरठ जिला व शहर इकाई को लेकर भी सुगबुगाहट शुरू हो गई है। लंबे समय से इकाई भंग है और पुराने पदाधिकारियों को ही कार्यवाहक के तौर पर जिम्मेदारी सौंपी हुई है।