Durga Puja 2019: दुर्गापुर में सोलह कमेटियों द्वारा निकली शोभायात्रा, अखाड़ा में कुश्ती लड़ दिखाया करतब

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़ पश्चिम बंगाल दुर्गापुर

Durga Puja 2019 दुर्गापुर में सोलह कमेटियों द्वारा निकली शोभायात्रा नवमी के अखाड़ा में कुश्ती लड़ लोग अखाड़ा में दिखाया करतब।...

दुर्गापुर,:-Durga Puja 2019 पश्चिम बंगाल में आज कल दुर्गा पूजा की धूम मची है रंग बिरंगे पंडाल, कई जगह तो अनोखे अंदाज में कई आयोजन पूजा पर की जा रही है। दुर्गापुर शहर में वर्षों की परंपरा का पालन करते हुए अखिल भारतीय सांस्कृतिक परिषद के नेतृत्व में पंद्रह कमेटियों द्वारा भव्य शोभयात्रा निकाली गई। जिसमें अखाड़ा के साथ कुश्ती और अन्य करतब दिखाया गया।

जानकारी हो कि पश्चिम बंगाल में हो रही दुर्गा पूजा में अखाड़ा को लेकर युवकों में उत्साह देखा गया। चौंतीस नंबर वार्ड में मिंटू चौधरी के नेतृत्व में अखाड़ा निकला, जिसमें बुजुर्ग लोगों की कुश्ती आकर्षण का केंद्र था। इसके अलावा अन्य कमेटियों की ओर से भव्य ढंग से अखाड़ा और शोभायात्रा निकला। हर इलाके से अखाड़ा निकल कर सेकेंडरी शिव मंदिर पहुंचेगा, वहां से एक साथ सभी अखाड़ा मेला मैदान पहुंचेगा।

परिषद के मुख्य अखाड़ा का नेतृत्व महामंत्री अजब नारायण सिंह ने किया। जबकि कादा रोड अखाड़ा का मिंटू चौधरी, मेनगेट अखाड़ा का एसएन दुबे, डंगाल अखाड़ा का सूरज देव यादव, ऋषि अरविंद अखाड़ा का गणेश सिंह, सेकेंडरी अखाड़ा का कृपा शंकर मिश्रा, धंदाबाग अखाड़ा का संजय साव, ओल्ड कोर्ट अखाड़ा का नंद किशोर यादव, चसीपाड़ा अखाड़ा का दिनेश महतो, उत्तरपल्ली अखाड़ा का कुलदीप कुमार, रामकृष्ण महाबीर अखाड़ा का उमेश सिंह, बिजुपाड़ा अखाड़ा का भुनेश्वर राय, सालबगान के श्री राम सेवा संघ अखाड़ा का नेतृत्व राजीव सिंह, रांची कॉलोनी अखाड़ा का सुनील राय, पावर हाउस अखाड़ा का गांधी राय ने नेतृत्व दिया।

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.