
RGA न्यूज लखनऊ ब्यूरो चीफ
रविवार को तेज आंधी के साथ हुई बारिश व ओलावृष्टि ने आठ लोगों की जान ले ली। मौसम में बदलाव से किसानों को भी भारी नुकसान हुआ। बलरामपुर के महाराजगंज तराई थाना क्षेत्र में आंधी व बारिश के दौरान ढही एक मस्जिद की मीनार के नीचे दबकर मां अमीरुन्निशा (30) और बेटे मोइन (2) की मौत हो गई।
वहीं, गोंडा में आंधी-पानी के दौरान बिजली के करीब 100 खंभे टूटने से शहर व कस्बों समेत 400 गांवों की बत्ती गुल हो गई। व्यवस्था पूरी तरह बहाल होने में 48 घंटे लग सकते हैं। सुल्तानपुर व अमेठी में भी काफी नुकसान हुआ। गौरीगंज में छप्पर पर पेड़ गिरने से रामकुमारी (60) की मौत हो गई। जबकि ओलावृष्टि से किसानों को नुकसान हुआ है।
उधर, बहराइच में धूल भरी आंधी के दौरान एक हादसे में बारातियों से भरी कार को एक ट्रक ने टक्कर मार दी। जिसमें दूल्हे के पिता पुत्तीलाल (65) व दूल्हे के मामा राजेंद्र (48) की मौत हो गई। फैजाबाद में एकाएक बदले मौसम में पेड़ गिरने से तीन मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं, जबकि एक महिला समेत दो लोग घायल हो गए।
बाराबंकी में भी बीती देर रात आई आंधी और पानी की वजह से जिले में कई स्थानों पर बिजली आपूर्ति पूरी तरह से ठप हो गई। कई स्थानों पर पोल टूटकर गिर गए तो कई जगह पेड़ उखड़ गए। इसके अलावा खेतों में पानी भर जाने से गेहूं की कटी फसल भी डूब गई।