![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA न्यूज़ प्रयागराज
UPPCS-2107 आयोग ने आज देर शाम पीसीएस 2017 का अंतिम परिणाम जारी कर दिया है। इसमें 676 पीसीएस अफसर चुने गए हैं। अभ्यर्थी uppsc.up.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।...
प्रयागराज:- उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग ने गुरुवार देर शाम पीसीएस परीक्षा 2017 का अंतिम परिणाम जारी कर दिया। इस अहम परीक्षा परिणाम को जारी करने के लिए उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग ने बडी तैयारी की थी। उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग ने आज देर शाम पीसीएस 2017 का अंतिम परिणाम जारी कर दिया है। इसमें 676 पीसीएस अफसर चुने गए हैं। प्रदेश में लंबे समय से चल रही अफसरों की कड़की कुछ हद तक दूर होगी।
यूपीपीएससी ने गुरुवार शाम को पीसीएस-2017 परीक्षा का अंतिम परिणाम घोषित किया। 676 पदों की परीक्षा में इतने ही अभ्यर्थी चयनित हुए हैं। आयोग ने राज्य के 27 प्रकार के पदों पर चयन के लिए पीसीएस 2017 परीक्षा कराई थी। प्रारंभिक परीक्षा 24 सितंबर 2017 को हुई थी, जबकि मुख्य परीक्षा जून 2018 में कराई गई। इसका परिणाम आयोग ने सात सितंबर को घोषित किया था। मुख्य परीक्षा में 12295 अभ्यर्थी शामिल थे। इसमें 2029 अभ्यर्थी साक्षात्कार के लिए सफल हुए थे।
आयोग में 16 सितंबर से एक अक्टूबर तक साक्षात्कार कुल 16 दिन तक कराए थे। 58 अभ्यर्थी साक्षात्कार में अनुपस्थित रहे। यूपीपीएससी की ओर से कहा गया है कि इसमें जिन चयनितों के नाम के आगे प्रोविजनल शब्द लिखा है उन्हें निर्धारित समय के अंतर्गत वांछित अभिलेख आयोग को देना होगा। ऐसा न करने पर उनका चयन निरस्त हो जाएगा।
उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग की सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा यानी पीसीएस 2017 में प्रतापगढ़ के अमित शुक्ल शिखर पर हैं। प्रतापगढ़ जिले की कुंडा तहसील निवासी अमित ने परीक्षा में सर्वाधिक अंक अर्जित किया है। वहीं, प्रयागराज के एमआइजी एडीए कालोनी नैनी निवासी अनुपम मिश्र ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है, जबकि प्रतापगढ़ के सदर बाजार स्थित बेल्हा देवी रोड निकट कुमार पैलेस निवासी राज नारायण पांडेय की बेटी मीनाक्षी पांडेय को तीसरा स्थान मिला है। मीनाक्षी पीसीएस 2017 में महिला वर्ग की टॉपर भी हैं। श्रावस्ती के रामपुर पैंडा निवासी शत्रुहन पाठक चौथे व मुरादाबाद के मानसरोवर स्कूल के पीछे शक्तिनगर की निधि डोडवाल ने पांचवां स्थान हासिल किया है। डिप्टी एसपी पद पर 90 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। इसमें मयंक द्विवेदी पहले, अम्बुजा त्रिवेदी दूसरे, विदूष सक्सेना तीसरे, राहुल पाण्डेय चौथे व आशुतोष मिश्र पांचवें स्थान पर हैं।
असिस्टेंट कमिश्नर ट्रेड टैक्स के एक पद पर आभा सिंह का चयन हुआ है। इकलौते पद के लिए चयनित आभा सिंह सुल्तानपुर की निवासी हैं। जयसिंहपुर के रुपिनपुर निवासी आभा सिंह पुत्री अनिल कुमार सिंह ने पीसीएस (असिस्टेंट कमिश्नर, कमर्शियल टैक्स) पद पर चयनित होने का गौरव हासिल किया है।
वह 2016 में उप पुलिस अधीक्षक के पद पर चयनित हुई थीं। प्रारंभिक शिक्षा रामराजी सरस्वती बालिका विद्यामंदिर से अर्जित की। फिलहाल आभा मुरादाबाद के भीम राव अम्बेडकर पुलिस ट्रेनिंग एकेडमी में प्रशिक्षणरत हैं। उनके पिता अनिल सिंह लखनऊ निदेशालय में जिला पंचायत राज अधिकारी हैं। माता सर्वदा सिंह जिले के महाविद्यालय में प्रबंधक हैं। कमर्शियल टैक्स अफसर के पद पर 80, जिला कमांडेंट होमगार्ड के पद पर चार तथा बीडीओ के पद पर 97 का चयन हुआ है। इस भर्ती का साक्षात्कार इसी 1 अक्टूबर को पूरा हुआ था। उम्मीदवार uppsc.up.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
जल्द जारी होगा कटऑफ
उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग के सचिव जगदीश ने बताया कि प्रश्नगत परीक्षा परिणाम से संबंधित प्राप्तांक व श्रेणीवार, पदवार कटआफ अंक की सूचनाएं शीघ्र आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएंगी। सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के तहत प्राप्त प्रार्थना पत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
उत्तर प्रदेश पीसीएस-2017 का साक्षात्कार तीन अक्टूबर को पूरा हो गया था। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने रिकॉर्ड कायम करते हुए सभी छुट्टियां रद कर लगातार 16 दिनों में इंटरव्यू की प्रक्रिया पूरी कर ली। आयोग पीसीएस के कुल 676 पदों पर भर्ती के लिए एक सप्ताह में अंतिम चयन परिणाम जारी करने की चुनौती स्वीकार कर ली थी। 16 सितंबर से शुरू हुए इंटरव्यू के लिए कुल 2029 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। इनमें से 58 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। अभ्यर्थियों ने आयोग के अध्यक्ष से मांग की थी कि 18 अक्तूबर से प्रस्तावित पीसीएस-2018 की मुख्य परीक्षा शुरू होने से पहले पीसीएस-2017 का अंतिम चयन परिणाम घोषित कर दिया जाए। अभ्यर्थियों की मांग के मद्देनजर आयोग में सभी साप्ताहिक और सार्वजनिक अवकाश रद कर दिया गया था। इस दौरान लगातार 16 दिनों तक इंटरव्यू कराया गया।
आयोग ने पहले इंटरव्यू का जो कार्यक्रम जारी किया था, उस हिसाब से इंटरव्यू 30 सितंबर तक पूरा होना था। इसी दौरान बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने आवेदन भेजकर इंटरव्यू की नई तिथि मांगी, क्योंकि इस बीच संघ लोक सेवा आयोग की मुख्य परीक्षा भी चल रही थी और तमाम अभ्यर्थियों को इस परीक्षा में शामिल होना था। इसे देखते हुए आयोग को इंटरव्यू के लिए एक अतिरिक्त दिन निर्धारित करना पड़ा और इंटरव्यू एक अक्तूबर तक कराया गया। आयोग ने 81 अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए अलग से तारीख दी थी। आयोग में काफी समय बाद ऐसा हुआ जब किसी सत्र की पीसीएस परीक्षा का अंतिम चयन परिणाम अगले सत्र की पीसीएस मुख्य परीक्षा से पहले जारी हो गया। इससे अभ्यर्थियों के लिए अवसर बढ़ा है। अमूमन अंतिम चयन परिणाम में डिप्टी कलेक्टर और डिप्टी एसपी जैसे पदों पर चयनित होने के बाद अभ्यर्थी अगली परीक्षा में शामिल नहीं होते हैं और ऐसे में अगली परीक्षा में शामिल हो रहे अन्य अभ्यर्थियों के लिए चयन के अवसर बढ़ जाते हैं।
पीसीएस-2017 के तहत चयन में 27 तरह के कुल 676 पद हैं।
पद का नाम संख्या
डिप्टी कलेक्टर 22
डिप्टी एसपी 90
सीटीओ 80
जिला कमांडेंट होमगार्ड्स 4
बीडीओ 97
जीटीओ/पीटीओ 9
टीओ 47
डीआरएमओ 4
नायब तहसीलदार 114
डीएसओ 2
सहायक श्रमायुक्त 8
अभिहित अधिकारी 2
कृषि अधिकारी समूह 'ख' 9
सांख्यिकी अधिकारी 5
जिला युवा कल्याण अधिकारी 5
जेल अधीक्षक 4
डीपीआरओ 10
जिला दिव्यांग कल्याण अधिकारी 16
जिला उद्यान अधिकारी ग्रेड-वन 15
जिला उद्यान अधिकारी ग्रेड-टू 6
जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी 14
जिला लेखा परीक्षा अधिकारी 2
सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक 8
अधिशाषी अधिकारी श्रेणी-वन 18
जिला रोजगार सहायक अधिकारी 84
एसीटीटीए 1
कार्य अधिकारी पंचायत राज