यूपी में बनेंगे लड़ाकू विमान, राफेल बनाने वाली डिफेंस एक्सपो में आ रही डेसॉल्ट कंपनी

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़ उत्तर प्रदेश लखनऊ

रक्षा मंत्रालय द्वारा फरवरी में राजधानी लखनऊ में आयोजित किए जा रहे डिफेंस एक्सपो में राफेल बनाने वाली फ्रांस की डेसॉल्ट सहित तमाम कंपनियां आने को तैयार हैं। ..

लखनऊ:- दुनिया की जानी-मानी रक्षा उत्पाद कंपनियों को उत्तर प्रदेश में लाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार ने मिलकर संभावनाओं का 'कॉरिडोर' बनाया है। रक्षा मंत्रालय द्वारा फरवरी में राजधानी लखनऊ में आयोजित किए जा रहे डिफेंस एक्सपो में राफेल बनाने वाली फ्रांस की डेसॉल्ट सहित तमाम कंपनियां आने को तैयार हैं। डिफेंस कॉरिडोर के प्रति जिस तरह की जिज्ञासा उन्होंने दिखाई है, उससे इन उम्मीदों को बल मिला है कि आने वाले समय में राफेल जैसे लड़ाकू विमानों का निर्माण यहां भी हो।

उत्तर प्रदेश में रक्षा उत्पादन इकाइयों की स्थापना के लिए डिफेंस कॉरिडोर बनाया जा रहा है। सरकार को उम्मीद है कि इसमें 20 हजार करोड़ रुपये का निवेश होगा। अभी जमीन अधिग्रहण का काम चल रहा है, इसके साथ ही यहां कंपनियों की स्थापना कराने के लिए प्रयास तेज हो गए हैं। ऐसे में रक्षा मंत्रालय द्वारा अगले वर्ष पांच से सात फरवरी तक आयोजित किया जा रहा डिफेंस एक्सपो बड़ा माध्यम ब

पिछले दिनों लंदन में आयोजित डिफेंस एक्सपो में गए सरकार के प्रतिनिधिमंडल ने वहां आईं दुनिया भर की लगभग दो दर्जन रक्षा उत्पादन कंपनियों के साथ वार्ता कर उन्हें डिफेंस कॉरिडोर और यहां की संभावनाओं के बारे में बताया था। शासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इनमें राफेल बनाने वाली फ्रांस की डेसॉल्ट, रॉल्स रॉयस, साब, जनरल डायनेमिक्स, एयरबस सहित कई कंपनियों ने उप्र की भूमि नीति, डिफेंस एंड एयरोस्पेस नीति के बारे में जानकारी ली है। साथ ही आयुध परीक्षण के लिए जमीन के बारे में पूछा है। उन्हें बताया गया है कि झांसी के पास बबीना में भूमि है, जो आयुध परीक्षण के लिए आरक्षित की जा सकती है।

इसके साथ ही सरकार ने तैयारी कर ली है कि इन कंपनियों के प्रतिनिधि डिफेंस एक्सपो में आते हैं तो उन्हें डिफेंस कॉरिडोर के लिए चिन्हित जिलों में ले जाकर स्थलीय निरीक्षण कराया जाएगा। यह कंपनियां यहां संयुक्त उपक्रम के तहत अपनी इकाइयां स्थापित कर सकती हैं। उप्र औद्योगिक एक्सप्रेस वे प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि कंपनियों को निमंत्रण तो भारत सरकार भेजेगी, लेकिन कंपनी के प्रतिनिधि लखनऊ आएंगे तो उन्हें डिफेंस कॉरिडोर का स्थलीय निरीक्षण कराया जाएगा। हमारे पास जमीन उपलब्ध है, बेहतर संभावनाएं हैं। पूरी उम्मीद है कि निवेशक आकर्षित होंगे और डिफेंस कॉरिडोर में इकाइयां लगाएंगे

डिफेंस कॉरिडोर में शामिल जिले

झांसी, चित्रकूट, आगरा, अलीगढ़, कानपुर और लखनऊ।

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.