RGA न्यूज़ बहेड़ी (मुनेंद्र सिंह)
बहेड़ी :-बरौर नदी पर टेहरा बाँध बनाने के लिए किसानों ने सरकार तथा सिचाई विभाग की बुद्धि शुद्धि करने व ताकत देने के लिए हवन किया तदोपराँत नदी में खडे होकर आरती व प्रार्थना भी की ।
इस कार्यक्रम के आयोजक राकेश भैया किसान सेवक के साथ सैकड़ो किसान मातृ शक्ति व् समाजसेवी प्रेमराज गंगवार पंडित राकेश,बीरपाल,तुलाराम,गजराज सिंह,सुखबीर सिंह,लालता प्रसाद, प्रधान इकराम खान,सोमपाल,प्रेमबीर,सत्यपाल सिंह ,पूरन लाल,हरबीर सिंह,राम सिंह,अतर सिंह,आदि मौजूद रहे।
उल्लेखनीय रहे की टैहरा बांध बनाने के लिए किसान काफी समय से संघर्ष क्र रहे हैं।लेकिन कोई सुनवायी नही हो रही है है इसीलिए किसानों ने हवन का कार्यक्रम रखा।बरौर नदी पर टेहरा बाँध बनाने के लिए किसानों ने सरकार तथा सिचाई विभाग की बुद्धि शुद्धि करने व ताकत देने के लिए हवन किया तदोपराँत नदी में खडे होकर आरती व प्रार्थना भी की ।
इस कार्यक्रम के आयोजक राकेश भैया किसान सेवक के साथ सैकड़ो किसान मातृ शक्ति व् समाजसेवी प्रेमराज गंगवार पंडित राकेश,बीरपाल,तुलाराम,गजराज सिंह,सुखबीर सिंह,लालता प्रसाद, प्रधान इकराम खान,सोमपाल,प्रेमबीर,सत्यपाल सिंह ,पूरन लाल,हरबीर सिंह,राम सिंह,अतर सिंह,आदि मौजूद रहे।
उल्लेखनीय रहे की टैहरा बांध बनाने के लिए किसान काफी समय से संघर्ष क्र रहे हैं।लेकिन कोई सुनवायी नही हो रही है है इसीलिए किसानों ने हवन का कार्यक्रम रखा।