अब मनमानी नहीं कर पाएंगे स्कूल जानिए क्यों

Praveen Upadhayay's picture

यूपी बोर्ड में कक्षा 9 से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं को एनसीईआरटी की किताबें उपलब्ध कराने के लिए शासन ने बड़ा फैसला लिया है। अब स्कूलों में ही स्टाल लगाकर यह किताबें उपलब्ध कराई जाएंगी। यूपी बोर्ड

RGA न्यूज बरेली 

यूपी बोर्ड में कक्षा 9 से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं को एनसीईआरटी की किताबें उपलब्ध कराने के लिए शासन ने बड़ा फैसला लिया है। अब स्कूलों में ही स्टाल लगाकर यह किताबें उपलब्ध कराई जाएंगी।

शासन के पास लगातार शिकायतें पहुंच रही थी कि किताबों के साथ दुकानदार गाइड लेने का भी दबाव बना रहे हैं। इसीलिए स्कूलों में स्टाल लगवाने का फैसला लिया गया। डीआईओएस डॉ अचल कुमार मिश्र ने बताया कि सीएसए इंटर कॉलेज फरीदपुर में एक और 2 मई को स्टाल लगाया जाएगा।

राजकीय बालिका इंटर कॉलेज नवाबगंज में 4 और 5 मई को यह स्टाल लगेगा। एमजीएम इंटर कॉलेज बहेड़ी में 7 और 8 मई को स्टाल लगाया जाएगा। आरपी इंटर कॉलेज मीरगंज में 10 और 11 मई को स्टाल लगाकर किताबों की बिक्री की जाएगी। आंवला के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में 12 मई को छात्रों के लिए किताबें मिलेंगी। 16 मई को एमबी इंटर कॉलेज बरेली में स्टॉल लगेगा। डीआईओएस ने सभी प्रधानाचार्यों को यह निर्देश दिया कि अपनी-अपनी तहसील में लगने वाले स्टॉल के संबंध में छात्रों को सूचित करें।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.