![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि वदेश की अर्थव्यवस्था सुदृढ़ है तभी तो एक दिन में 120 करोड़ रुपया रिटर्न आता है।...
RGA न्यूज़ मुंबई महाराष्ट्र
मुंबई, एएनआइ। केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद कहा है कि देश मं आर्थिक मंदी की बात कहना गलत है। दो 2 अक्टूबर को 3 फिल्में रिलीज हुईं। फिल्म ट्रेड एनालिस्ट कोमल नाहटा ने बताया कि इस दिन 120 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई हुई जो कि 3 फिल्मों का रिकॉर्ड है। देश की अर्थव्यवस्था सुदृढ़ है तभी तो एक दिन में 120 करोड़ रुपया रिटर्न आता है।
उन्होंने कहा है कि वह रिपोर्ट (बेरोजगारी पर एनएसएसओ की रिपोर्ट) गलत है। मैं आपको 10 प्रासंगिक डेटा दे सकता हूं जो रिपोर्ट में मौजूद नहीं है। हमने कभी नहीं कहा कि हम सभी को सरकारी नौकरी देंगे। कुछ लोग योजनाबद्ध तरीके से मिसलीड करने की कोशिश कर रहे हैं।
#WATCH Union Minister Ravi Shankar Prasad in Mumbai: That report (NSSO report on unemployment) is false. I gave you 10 relevant data, not one is present in the report. We never said we will give government jobs to everyone. Few people tried to mislead in a planned fashion.
416 लोग इस बारे में बात कर रहे हैं
एनएसएसओ की रिपोर्ट में कहा गया था कि देश में बेरोजगारी दर 2017-18 में 45 साल के उच्च स्तर यानी 6.1 प्रतिशत पर पहुंच गई। चुनावों के दौरान इसको लेकर विवाद छिड़ गया और विपक्ष इस मुद्दे पर सरकार को घेरा था। इस बारे में केंद्र सरकार ने कहा था कि बेरोजगारी की दर को दर्शाने वाली एनएसएसओ की यह रिपोर्ट अंतिम नहीं है। यह सर्वे अभी पूरा नहीं हुआ है।