RGA उत्तर प्रदेश आगरा
शरद पूर्णिमा के चलते बेतादात संख्या में हैं श्रद्धालु। मथुरा से जयपुर जा रही थी ट्रेन। अन्य दिनों की अपेक्षा कोच थे कम।..
आगरा:- शरद पूर्णिमा के चलते रेलवे स्टेशनों पर भी श्रद्धालुओं की खासी भीड़ एकत्र है। ऐसे में ट्रेन में कोच संख्या कम होने के कारण भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इसी समस्य के चलते मथुरा रेलवे स्टेशन पर यात्रियों ने हंगामा कर दिया।
रविवार को मथुरा से जयपुर जा रही ट्रेन पर यात्रियों ने हंगामा काटा। करीब एक घंटे ट्रेन लेट हो गई। दरअसल मथुरा से जयपुर जाने वाली ट्रेन में 13 कोच होते हैं, जबकि आज सिर्फ 6 कोच थे। शरद पूर्णिमा उत्सव होने के कारण बेतादाद श्रद्धालुओं का आवागमन बना हुआ है। कोच कम होने के कारण श्रद्धालुओं ने जमकर हंगामा काटा और इंजन पर बैठ गए जिससे ट्रेन करीब एक घंटा लेट हो गई। सूचना पर पहुंची जीआरपी और गोवर्धन पुलिस ने यात्रियों को समझा बुझाकर उतारा तब ट्रेन रवाना हुई। स्टेशन मास्टर राहुल पचौरी के अनुसार ट्रेन में कोच कम होने और यात्रियों की संख्या बढ़ने के कारण यात्री आक्रोशित हो गए थे। करीब एक दर्जन यात्रियों ने टिकिट वापसी की है।