
रामपुर में नैनीताल हाईवे पर लगभग एक पचास वर्ष के उम्र के व्यक्ति की लाश मिली है। शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।...
RGA न्यूज़ उत्तर प्रदेश रामपुर
रामपुर:- बिलासपुर पुलिस ने नैनीताल हाईवे पर एक प्लाईवुड फैक्ट्री के पीछे से एक व्यक्ति का शव बरामद किया है। शिनाख्त न होने पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।
रविवार की दोपहर पुलिस को सूचना मिली कि नैनीताल हाईवे पर चीनी मिल के समीप एक प्लाईवुड फैक्ट्री के पीछे एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। सूचना पाकर कोतवाल माधो सिंह बिष्ट, ईसानगर नगर पुलिस चौकी प्रभारी कुलदीप सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। साथ ही मौके पर आसपास के लोगों समेत राहगीरों की भारी भीड़ एकत्र हो गई। बाद में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त कराने की कोशिश की लेकिन, उसकी शिनाख्त शिनाख्त नहीं हो सकी। सूचना पर पुलिस क्षेत्राधिकारी जयराम भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ भी लेकिन, कोई जानकारी हाथ नहीं लगी। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। कोतवाल माधो सिंह बिष्ट ने बताया कि मृतक की उम्र 50 वर्ष के आसपास है । मृतक के शरीर पर कोई भी चोट का निशान नहीं पाया गया है। कहा कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा ।