खेत के पानी को लेकर दो सगे भाइयों के बच्‍चों में जमकर चले लाठी-डंडे 

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़ उत्तराखंड नैनीताल जसपुर

खेत में पानी आने से मना करने पर दो सगे भाइयों के बच्चों में लाठी-डंडों से जमकर मारपीट हुई। जिसमें दोनों पक्षों के तीन महिला समेत 10 लोग घायल हो गए। ...

जसपुर:- खेत में पानी आने से मना करने पर दो सगे भाइयों के बच्चों में लाठी-डंडों से जमकर मारपीट हुई। जिसमें दोनों पक्षों के तीन महिला समेत 10 लोग घायल हो गए। घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर मारपीट करने एवं खेत की डोल काटने का आरोप लगाकर पुलिस को तहरीर सौंप दी है।

नगर पंचायत महुआडाबरा निवासी शरीफ अहमद व महबूब हुसैन दो सगे भाइयों के पुत्र हैं। गांव में ही दोनों भाइयों की अगल बगल 25-25 एकड़ खेती की जमीन है। बताते हैं कि रविवार की सुबह शरीफ अहमद एवं इकबाल हुसैन अपने खेत में काम कर रहे थे। इस बीच डोल काटने से आए पानी को लेकर दोनों में कहासूनी  हो गई। बात इतनी बढ़ गई कि दोनों में हाथापाई की नौबत पहुंच गई। तभी किसी ने इसकी सूचना दोनों के परिवार वालों को दे दी। सूचना मिलने पर दोनों परिवार के करीब एक दर्जन लोग लाठी-डंडे लेकर खेत पर पहुंच गए और जमकर मारपीट हो गई। जिससे एक पक्ष के शरीफ अहमद, जरीफ अहमद, शाहिद, मोहम्मद आसिफ, अकलीमा, इशरत जहां एवं दूसरे पक्ष के मेहबूब हुसैन, इकबाल हुसैन, नौशाद हुसैन, शगुफता बेगम घायल हो गईं। वहीं दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर मारपीट एवं डोल काटने का आरोप लगा कर पुलिस को तहरीर दी। कोतवाल उमेद ङ्क्षसह दानू ने बताया कि नोदही चौकी इंचार्ज रविन्‍द्र बिष्ट मामले की जांच कर रहे हैं।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.