
RGANews व्यूरोचीफ
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एकता का प्रतीक ज्येष्ठ माह का पहला 'बड़ा मंगल' पूरी श्रद्धा और विश्वास के साथ मनाया गया। ज्येष्ठ मास के पहले दिन 'बड़ा मंगल' पर्व के अवसर पर आज सुबह से ही मंदिरों में श्रद्धालओं का ताता लगा रहा।
बड़ा मंगल के पहले दिन लखनऊ के अलीगंज क्षेत्र में स्थित हनुमान मंदिर में श्रद्धालु तड़के तीन बजे से लाइन में खड़े थे। घंटा धडियालों के गगन भेदी जयकारों के बीच जैसे ही मंदिर का द्वार खुला श्रद्धालु हनुमान जी के दर्शन के लिये उमड़ पड़े। बडे मंगल के मौके पर पूरा शहर भक्तिमय दिखा। मंदिरों में विशेष पूज-अर्चना की गयी।
राजधानी में मई में पड़ने वाले सभी मंगलवार को यहां'बड़े मंगल'के तौर पर मनाया जाता है। एक मई से आज शुरू हुए बड़ा मंगल पर्व इस बार नौ बड़े मंगल पड़ रहे हैं जिसे अछ्वुत संयोग माना जा रहा है। बड़े मंगल का पर्व 26 जून तक जारी रहेगा। इस दौरान शहर से लेकर गांवों तक लोग स्टाल लगाकर जगह-जगह भंडारा करते हैं। हनुमान सेतु मंदिर के साथ ही अलीगंज के पुराने हनुमान मंदिर में भी बड़े मंगल का विशेष मेला लगा है।