![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA न्यूज़ प्रतापगढ़
सीएम योगी आदित्यनाथ की मंच पर मौजूदगी में प्रतापगढ़ से तीन बार कांग्रेस से सांसद रहीं राजकुमार रत्ना सिंह भाजपा में शामिल हो गईं। ...
प्रतापगढ़:- कांग्रेस के गढ़ में लगातार सेंध लगा रही भारतीय जनता पार्टी को उत्तर प्रदेश में मंगलवार को बड़ी सफलता मिली है। सीएम योगी आदित्यनाथ की मंच पर मौजूदगी में प्रतापगढ़ से तीन बार कांग्रेस से सांसद रहीं राजकुमार रत्ना सिंह भाजपा में शामिल हो गईं। कालाकांकर स्टेट की राजकुमारी रत्ना सिंह के साथ उनके हजारों समर्थक आज भाजपा के सदस्य बने हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज प्रतापगढ़ के गड़वारा बाजार में सदर उपचुनाव प्रत्याशी राजकुमार पाल के समर्थन में जनसभा करने आए हैं। यहां मंच पर उनके साथ अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल, कैबिनेट मंत्री मोती सिंह, स्वामी प्रसाद मौर्या तथा प्रतापगढ़ के सांसद संगम लाल गुप्ता हैं। इन सभी के साथ कांग्रेस से तीन बार सांसद रही व पूर्व विदेश मंत्री दिनेश सिंह की पुत्री पूर्व सांसद राजकुमारी रत्ना सिंह अपने तमाम समर्थकों के साथ योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हो गईं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने उनको भाजपा की पट्टी पहनाकर भाजपा में शामिल कराया।