RGA न्यूज़ बरेली उत्तर प्रदेश
बरेली/फरीदपुर आज भारतीय किसान यूनियन ने फरीदपुर ब्लॉक मे किसानों की समस्या को लेकर प्रदर्शन किया जिसमें वीर शक्ति युवा सेवा समिति के अध्यक्ष राजा सेठ जी ने अपने पदाधिकारियो के साथ किसानों यूनियन को प्रदर्शन में समस्याओं से लड़ने के लिए समर्थन पत्र दिया । उपजिलाधिकारी फरीदपुर को ज्ञापन सोंपा किसानों की समस्याओं का ज्ञापन सोंपा , ज्ञापन लेने उपजिलाधिकारी फरीदपुर प्रदर्शन मे ही आये और सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सभी मांगो पर अमल करके किसानों की समस्याओं का समाधान किया जायेग ।
जिसमे प्रमुख मांगे है -
गौवंशीय पशुयों ने फसल बर्बाद कर रहे है जिस पर संज्ञान लेकर फसल को नष्ट होने से बचाया जाए ।
किसानों उपज के केंद्रों पर धांधली पर अंकुश लगाया जाए ।
किसानों को उपज का उचित मूल्य मिले ।
आदि मांगो को लेकर ज्ञापन दिया जिसमें प्रमुख से किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष जगत सिंह जी , कल्याण लोधी जी , अजीत सिंह जी , राजीव कठेरिया जी , अनस जी , आदि पदाधिकारीगण व कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।