![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA न्यूज बरेली
बरेली संवाददाता: कई महीनों से वन विभाग की टीम का छका रहे बाघ की लोकेशन आखिरकार ट्रेस कर ली गई है. वह रबड़ फैक्ट्री की कोठरी में है. उसे एक स्थान पर घेरे रखने के लिए वहीं उसके खाने-पीने के इंतजाम किए जा रहे हैं. जल्द ही टीम बाघ को ट्रैंकुलाइज कर सकती है, ऐसी उम्मीद जताई जा रही है.
कैमरों में भी लगातार बाघ की गतिविधियां देखने को मिल रही हैं. 1पिछले काफी समय से डब्ल्यूडब्ल्यूएफ व डब्ल्यूडब्ल्यूआइ की टीमें बाघ को कैद करने में जुटी हैं, लेकिन कैमरों में कैद होने के बाद भी उसकी सही लोकेशन ट्रेस नहीं हो पा रही थी. काफी मशक्कत के बाद टीम को रबड़ फैक्ट्री में खाली पड़ी एक कोठरी में बाघ के हाने की जानकारी मिली.
बाघ यहां से कहीं और न जा सके इसलिए टीम ने उसे वहीं तक सीमित रखने के लिए चारों ओर से घेराबंदी कर दी है. टीम यह भी मान कर चल रही है कि यदि बाघ बिगड़ गया तो दिक्कत हो सकती है. ऐसे में कोई भी कदम उठाने से पहले बेहद सावधानी बरती जा रही है. विशेषज्ञ का मानना है कि बाघ पूर्ण रूप से स्वस्थ है और ताकतवर भी.
मीरगंज रेंजर ने बताया कि बाघ की लोकेशन ट्रेस हो गई है. पिंजड़े को पुराने स्थान से हटाकर उस स्थान पर लगाया गया है. जहां बाघ देखा गया है. जल्द ही उसे बेहोश कर पकड़ लिया जाएगा. 1बाघ को पकड़ना आसान नहीं है. लेकिन कोशिश जारी है.
प्रयास है कि यह एक ही स्थान पर रहे और किसी को नुकसान न पहुंचाए. रबर फैक्ट्री में काफी इमारते हैं. कमरे बने हुए हैं. इसलिए मुश्किल आ रही है. कोशिश है कि दिन में बाघ को खाने के बहाने बाहर लाया जाए और उसी समय उसे ट्रैंकुलाइज कर पकड़ा जाए.