RGA न्यूज़ उत्तर प्रदेश बरेली
जेएनएन बरेली मटके में मिली सीता की हालत नाजुक बनी हुई है। डाक्टर उसे लगातार बचाने का प्रयास कर रहे है। विधायक पप्पू भरतौल उसके स्वास्थ्य को लेकर काफी चिंतित है। ...
बरेली : मटके में मिली सीता की हालत नाजुक बनी हुई है। डाक्टर उसे लगातार बचाने का प्रयास कर रहे है। विधायक पप्पू भरतौल उसके स्वास्थ्य को लेकर काफी चिंतित है। इसकी बानगी उस वक्त देखने को मिली जब उनके सामने बच्ची को गोद देने का सवाल आया। जिसके बाद भावुक हुए विधायक ने साफ तौर पर कहा कि पहले बच्ची स्वस्थ्य हो जाए। गोद तो मै ही ले लूंगा।
पल-पल की ले रहे जानकारी
सीता को बचाने के लिए विधायक पप्पू भरतौल भरसक प्रयास कर रहे है। जिसके लिए पहले तो उन्होंने बच्ची को जिला अस्पताल से प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया। बच्ची का इलाज डा. रवि खन्ना कर रहे है। जिनसे विधायक बच्ची के स्वास्थ्य की पल पल की जानकारी भी ले रहे है।
बच्ची को लेकर डॉक्टर भी चिंतित
बच्ची की हालत को लेकर डॉक्टर भी चिंतित है। सीता की हालत नाजुक है। उसे इंफेक्शन होने का खतरा है। हालांकि चिकित्सक उसे फीड भी करा रहे है। उसकी हालत में सुधार लाने का भी भरसक प्रयास कर रहे है।