RGA न्यूज़ सुंदरबनी राजौरी जम्मू कश्मीर
सुंदरबनी क्षेत्र में सब्जियां काफी महंगी हो गई हैं। क्षेत्र में अनुकूल वातावरण्...
सुंदरबनी : क्षेत्र में सब्जियां काफी महंगी हो गई हैं। क्षेत्र में अनुकूल वातावरण नहीं होने के साथ ही लगातार रुक-रुक कर लंबे समय तक हो रही बरसात से सब्जियों का उत्पादन काफी कम हुआ है। इससे बाजार में सब्जियों की दुकानों पर सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं।
किसान तरसेम लाल, जकत राम, नरोत्तम लाल, बाल कृष्ण व विजय कुमार का कहना है कि जिन सब्जियों को बाजार की मंडी में बेचने के लिए ले जाते थे, बरसात के कारण उन सब्जियों की बिजाई नहीं कर पाए हैं। इस करण बाहर से आने वाली सब्जियां बाजार में दोगुनी से भी अधिक मूल्य पर बिक रही हैं। यहां यह बता दें कि राजौरी और पुंछ के सुंदरबनी में सबसे अधिक सब्जियों का उत्पादन होता है, जिसको बाहरी राज्यों में भी भेजा जाता है। लेकिन क्षेत्र में लगातार हो रही बरसात से सब्जियों का उत्पादन नहीं हो पा रहा है। इससे तहसील के लोग महंगी सब्जियां खरीदनें को मजबूर हैं। सब्जियां दाम प्रति किलो
फूलगोभी 60 रुपये
मटर 120 रुपये
प्याज 60 रुपये
आलू 20 रुपये
बंद गोभी 40 रुपये
अदरक 120 रुपये
शिमला मिर्च 60 रुपये
बैंगन 40 रुपये
कड़म 80 रुपये
नींबू 100 रुपये
टमाटर 60 रुपये
चुकंदर 80 रुपये