
RGANews
-एटीएम से नहीं निकली नगदी, कैश निकालने के लिए बैंकों में लगानी पड़ी लम्बी कतार तीन दिन बाद बैंक खुले। बैंक खुलने से पहले लोगों की भीड़ जमा होनी शुरू हो गई। कैश निकालने को लोगों की लंबी कतार लग गई। इस कारण लोगों को अपनी बारी आने के लिए घंटों इंतजार करना पड़ा। मुख्यालय में मंगलवार को भी एटीएम से कैश नहीं निकल पाया। इससे बैंकों में काफी भीड़ रही। तीन दिन बाद बैंक खुलने से लेनदेन को लोगों का जमावड़ा लगा रहा। बैंक पहुंचे महिलाओं और बुजुर्गों को फजीहत झेलनी पड़ी। वहीं मुख्यालय के एटीएम से कैश नहीं निकल पाया। एसबीआई प्रबंधक एनआर जौहरी ने बताया चेस्ट में अब सीमित राशि ही बच पाई है। इस कारण एटीएम में कैश कम डाला जा रहा है। चेस्ट में नकदी खत्म होने की जानकारी पहले ही आरबीआई को दी जा चुकी है। हालात बिगड़ने से पहले कुछ न कुछ व्यवस्था कर ली जाएगी।