![Raj Bahadur's picture Raj Bahadur's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-13-1546707786.jpg?itok=_bTDIAhC)
RGANews
थाने पर शिकायत करना एक फरियादी को भारी पड़ गया। शिकायत करने पर उसे सरेआम बाजार में पीटा गया और उसके बाद पुलिस को दिए गए खर्चे के नाम पर पांच हजार रुपए भी छीन लिए गये। पीड़ित ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।
मामला उमरी ग्राम सभा का है जहां एक सप्ताह पूर्व बृजेश सिंह अपने घर के सामने सोती नाले के एक गड्ढे में पशु पक्षियों के लिए पानी भरवा रहे थे। उसी समय गांव के कुछ दबंगों ने नाले को अपनी मिल्कियत बताते हुए पानी भरने से रोका और उनकी पिटाई कर दी। डायल 100 की सूचना पर पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने पर बुलवाया लेकिन दबंगों के प्रति पुलिस ने कोई भी कार्रवाई नहीं की बल्कि फरियादी को ही पानी भरने से रोक दिया।
सोमवार की शाम बृजेश सिंह बाजार दवा लाने गए थे, वहीं पर उन्हें घेरकर सरेआम बाजार मे फिर से पिटाई की गई और उनकी जेब में रखे पांच हजार रुपए छीन लिए और कहा कि तुम्हारी वजह से हमारा इतना रुपया खर्च हो गया है उसकी भरपाई हम तुम्हीं से लेंगे।
थाना अध्यक्ष आर पी सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर उचित कार्रवाई की जाएगी।