![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA न्यूज बरेली
बरेली। बरादरी इलाके के सुरेश शर्मा नगर में बैंक अफसर के घर में नौकरानी की संदिग्ध परिस्थितियों में जलकर मौत हो गई। बैंक अफसर के घर नौकरानी की मौत के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी होने पर एसएसपी और एसपी सिटी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। नौकरानी की मौत की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
घर पर अकेली थी डॉली
जोगी नवादा के रहने वाले पप्पू की 19 साल की बेटी डॉली सुरेश शर्मा नगर में बैंक कैशियर पियूष चौधरी के यहां काम करती थी। मंगलवार को डॉली की बैंक कैशियर के घर में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पड़ोसियों ने जब अपार्टमेंट से धुआं निकलते देखा तो उन्होंने फायर ब्रिगेड को फोन किया और कैशियर को सूचना दी। जिसके बाद मौके पर एसबीआई बैंक में कैशियर पीयूष चौधरी और उनकी शिक्षक पत्नी अर्चना घर पहुंचींं। घर पहुंचते ही परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। वहीं अर्चना ने बताया कि वो एक शिक्षक है और किराये पर उपहार अपार्टमेंट में रहती है। उनके घर पर डॉली करीब 10 सालों से काम कर रही थी। मंगलवार को भी डॉली घर पर सुबह काम करने आई थी जिसके बाद सभी लोग काम पर चले गए और दोपहर के वक्त सूचना आई कि उनके घर में आग लग गई है। वहीं अर्चना का कहना है कि ऐसा लगता है कि डॉली ने सुसाइड किया है।
RGA न्यूज संवाददाता अमर जीत सिंह
(छानबीन करते पुलिसकर्मी)