RGA न्यूज: इज्जतनगर स्टेशन, जंक्शन व सिटी स्टेशन पर पसरा सन्नाटा

Praveen Upadhayay's picture

बरेली:. RGA न्यूज 

होली मनाने के लिए लोग एक दिन पहले ही ट्रेनों से घर जाने से जंक्शन से चलने और गुजरने वाली अधिकांश ट्रेनों में भीड़ कम रही। जंक्शन पर सन्नाटा छाया रहा। यही हाल सिटी स्टेशन और इज्जतनगर स्टेशन का भी रहा। दोपहर 12 बजे के बाद वहां भी यात्री नदारद दिखे।

होली पर ज्यादातर लोग एक दिन पहले ही घरों के लिए निकल गए। बुधवार को ट्रेनों में पैर रखने की जगह नहीं थी जबकि गुरुवार को ज्यादातर ट्रेनें खाली गुजरीं। जंक्शन से दोपहर में चलने वाली त्रिवेणी एक्सप्रेस में इक्का दुक्का यात्री ही दिखे। गुवाहाटी, राज्यरानी, सियालदह, श्रमजीवी, काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस समेत ज्यादातर ट्रेनें लगभग खाली ही रहीं। ट्रेनों में छोटी दूरी के यात्री बुधवार की शाम को ही ट्रेन से चले गए जबकि लंबी दूरी के यात्री ही दिखे, उनकी भी संख्या कम ही रही। यही स्थिति सिटी और इज्जतनगर स्टेशन पर भी रही। यहां भी ज्यादातर लोग सुबह और दोपहर की ट्रेनों से होली मनाने के लिए घरों को निकल गए। दूसरी ओर ट्रेनों की लेट लतीफी का सिलसिला दूसरे दिन भी जारी रहा। शहीद एक्सप्रेस 8.30 घंटे, जनसेवा एक्सप्रेस 9.30, राप्ती गंगा 3.20, कुंभ एक्सप्रेस साढ़े पांच घंटे, सियालदह एक्सप्रेस 16.40, सरयू यमुना 13.50 और गुवाहाटी एक्सप्रेस पांच घंटे देरी से जंक्शन पहुंची।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.