RGA न्यूज़ देवरिया
लार थाना क्षेत्र के पिपरा पर गुरुवार को दुर्घटना में घायल युवक की मौत के बाद सड़क पर शव रखकर ग्रामीणों ने रामजानकी मार्ग जाम किया।...
देवरिया: लार थाना क्षेत्र के पिपरा पर गुरुवार को दुर्घटना में घायल युवक की मौत के बाद सड़क पर शव रखकर ग्रामीणों ने रामजानकी मार्ग जाम किया। जाम हटवाने गए पुलिस कर्मियों पर ग्रामीणों ने पथराव शुरू कर दिया। इस दौरान पुलिस की गाड़ी भी क्षतिग्रस्त कर दी। करीब दो घंटे बाद पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। उधर पुलिस ने लाठी भांजी जिसमें कई लोग चोटहिल हो गए।
गौरतलब है कि 18 अक्टूबर को रविन्द्र कुमार निवासी पिपरा वार्ड लार सड़क दुर्घटना में घायल हो गए। युवक की इलाज के दौरान गुरुवार को मौत हो गई। शव गांव पहुंचते लोगों ने रामजानकी मुख्य मार्ग पर पिपरा चौराहा के समीप सड़क को जाम कर दिया। सड़क जाम की सूचना पर चौकी प्रभारी अमित कुमार पांडेय पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जहां सड़क जाम कर रहे लोगों ने पुलिस कर्मियों को दौड़ा लिया। पथराव की सूचना पर मौके पर पहुंचे सीओ सलेमपुर वरुण मिश्रा व एसडीएम संजीव कुमार व थानाध्यक्ष लार विजय सिंह गौर भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर स्थिति को नियंत्रित किए। इस दौरान पिपरा चौराहा पर रामजानकी मुख्य मार्ग लगभग ढाई घंटे बाधित रहा।