उर्स ए रजवी: आला हजरत के कुल में उमड़ा जायरीन का हुजूम

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़ बरेली उत्तर प्रदेश

आला हजरत इमाम अहमद रजा खां फाजिले बरेलवी के 101वें कुल में हिस्सा लेने जायरीन का हुजूम इस्लामिया इंटर कॉलेज मैदान पहुंचा। ...

बरेली : आला हजरत इमाम अहमद रजा खां फाजिले बरेलवी के 101वें कुल में हिस्सा लेने जायरीन का हुजूम इस्लामिया इंटर कॉलेज मैदान पहुंचा। शुक्रवार को सुबह से ही शहर के सभी रास्तों पर भारी भीड़ दिखाई दी। स्थानीय के अलावा बड़ी संख्या में बाहर से भी जायरीन आए हैैं।

अमेरिका, आस्ट्रेलिया, हालैैंड, मलेशिया, साउथ अफ्रीका, नेपाल, श्रीलंका इत्यादि देशों के उलमा और मुरीद शामिल हैैं। कड़े सुरक्षा बंदोबस्त के बीच कुल की महफिल शुरू हो गई है। मंच से उलमा की तकरीर हो रही है। इस्लाम के बारे में विस्तार से जानकारी देने के साथ बुराइयों से बचने का आह्न किया जा रहा है।

दोपहर ढाई बजे कुल के बाद दुआ और फिर कार्यक्रम स्थल पर ही जुमे की नमाज अदा की जाएगी। धनतेरस की खरीदारी को देखते हुए कड़े सुरक्षा बंदोबस्त किए गए हैैं। करीब चार से पांच लाख भीड़ को कुल के बाद पास कराने के लिए ट्रैफिक पुलिस के साथ मंडल के सभी जिलों से फोर्स मंगाकर लगा दिया गया है। उससे पहले सुबह से ही रूट डायवर्जन लागू कर दिया गया है। सुरक्षा बंदोबस्त के लिए प्रशासन और पुलिस के अफसर सड़कों पर हैैं।  

वहाबियत आज के दौर का सबसे बड़ा फितना

इस्लामिया इंटर कॉलेज मैदान में आला हजरत के 101वें सालाना उर्स-ए-रजवी के कुल की महफिल सजी। इस दौरान इंग्लैंड के फरोग-उल-कादरी ने कहा कि वहाबियत आज के दौर का सबसे बड़ा फितना है। अगर मुसलमानों ने आला हजरत के पैगाम पर अमल किया होता तो सीरिया, ईराक या अन्य मुस्लिम देशों का यह हाल नहीं होता। बोले, सऊदी अरब को आज ईरान, अमेरिका से नहीं, बल्कि बरेली से खतरा है। इमाम अहमद रजा के फतवों से डर है

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.