![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA न्यूज मेरठ
यहां एक युवक ने पहले युवती से मंदिर में शादी की और फिर छोड़कर भागने लगा। इस पर प्रेमिका ने हंगामा कर दिया। इसके बाद मामला थाने पहुंच गया।
मामला उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले की है। यहां युवती को उसका प्रेमी पहले घर से भगाकर ले आया और फिर उसको छोड़कर भागने लगा। जिस पर प्रेमिका ने उसे पकड़ लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों को थाने ले गई और बाद में उनके परिजनों को भी थाने बुला लिया।
पुलिस के मुताबिक, यह प्रेमी युगल मवाना क्षेत्र के एक गांव का है। करीब तीन साल से दोनों में प्रेम संबंध हैं। मंगलवार को दोनों अपने-अपने घर से सामान लेकर चले आए। पहले होटल में रुके और फिर दोनों साकेत गोल मार्केट में पहुंच गए। जहां पर युवक अपनी प्रेमिका को छोड़कर जाने लगा। जिस पर प्रेमिका ने हंगामा खड़ा कर दिया। हंगामा करते करते वह साकेत पुलिस चौकी पर पहुंच गई, लेकिन पुलिस ने कोई ध्यान नहीं दिया। मामला तूल पकड़ने लगा तो लोगों ने कंट्रोल रूम पर सूचना दी। इसके बाद सिविल लाइन थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों के परिजनों को बुलाकर इसकी जानकारी दी। पुलिस का कहना है कि दोनों में शादी की बातचीत चल रही है।