![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA न्यूज़ उत्तराखंड नैनीताल
प्रेम-प्रसंग से नाराज पति ने हत्या करने के इरादे से अपनी कार से बुलेट सवार को जबरदस्त टक्कर मार दी। पीछे बैठा पत्नी का प्रेमी घायल हो गया लेकिन बाइक चला रहे युवक की मौत हो गई।...
काशीपुर (ऊधमसिंह नगर):- पत्नी के साथ प्रेम-प्रसंग से नाराज पति ने हत्या करने के इरादे से अपनी कार से बुलेट सवार को जबरदस्त टक्कर मार दी। जिससे बाइक पर पीछे बैठा पत्नी का प्रेमी घायल हो गया, लेकिन बाइक चला रहे युवक की मौत हो गई। आइटीआइ थाना पुलिस ने मृतक के भाई की तहरीर पर आरोपित कार चालक के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
मूल रूप से ग्राम तेलीपुरा, थाना टांडा, रामपुर, उप्र निवासी भरपूर सिंह काशीपुर में ट्रांसपोर्टर है। वह वर्तमान में रामपुरम कॉलोनी काशीपुर में रहता है। उसका विवाह 2010 में थाना पायल, लुधियाना, पंजाब निवासी महिला से हुआ था। दोनों का एक नौ साल का बेटा है। करीब छह वर्ष पूर्व भरपूर व्यवसाय के सिलसिले में काशीपुर आ गया। करीब दस माह से भूपेंद्र की पत्नी बाजपुर रोड स्थित एक जिम में जाने लगी। वहां उसकी दोस्ती खरमासा निवासी जसविंदर उर्फ जस्सा (24) से हो गई। धीरे-धीरे दोनों के बीच प्रेम हो गया। हादसे में घायल और काशीपुर के ही निजी अस्पताल में भर्ती जसङ्क्षवदर ने बताया कि रविवार की मध्यरात्रि महिला का फोन आया कि उसका पति उसे मार रहा है। तुम मुझे बचा लो। इसके बाद वह अपने दोस्त ग्राम खरमासा निवासी अमनदीप सिंह (19) पुत्र गुरूबख्श सिंह को साथ लेकर रामपुरम कालोनी गया। इसी दौरान उसका पति बाहर आ गया। उसे देख हम लोग बाइक से वापस आने लगे।