खाली स्टेडियम में होगा बुल्गारिया का अगला घरेलू मैच, ये है बड़ा कारण

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज पेरिस

बुल्गारिया की फुटबॉल टीम का गला घरेलू मैच खाली स्टेडियम में होगा। इसके अलावा टीम पर जुर्माना भी लगाया गया है। ...

पेरिस:-यूरो 2020 क्वालीफायर में इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले के दौरान अपने दर्शकों द्वारा नस्ली टिप्पणी करने की वजह से अब बुल्गारिया को अपना अगला घरेलू मुकाबला बंद दरवाजे के पीछे यानी खाली स्टेडियम में खेलना पड़ेगा। इसके अलावा मंगलवार को यूरोप की शीर्ष फुटबॉल संस्था यूएफा ने बुल्गारिया पर 75000 यूरो (करीब 59 लाख रुपये) का जुर्माना भी लगाया है।

यूएफा की अनुशासन समिति ने बुल्गारिया को एक और मैच को बंद दरवाजे के पीछे खेलने का आदेश दिया, लेकिन यह निलंबन उस पर अगले दो साल के अंदर कभी भी लागू हो सकता है। अब इस निलंबन से बुल्गारिया को 19 नवंबर को चेक गणराज्य के खिलाफ अपना आखिरी घरेलू मुकाबला खाली स्टेडियम में खेलना पड़ेगा। साथ ही यूएफा ने बुल्गारिया को अपने अगले दो मुकाबलों में 'नस्लवाद को ना' वाला बैनर लगाने का आदेश दिया।

मालूम हो कि 14 अक्टूबर को यूरो क्वालीफायर में बुल्गारिया के समर्थकों ने इंग्लैंड के खिलाडि़यों के खिलाफ नस्ली टिप्पणी की थी जहां घरेलू टीम को इंग्लैंड ने 6-0 से करारी शिकस्त दी थी। तब नस्ली टिप्पणी की घटनाओं की वजह से दो बार मुकाबले को रोका गया था। मुकाबले के बाद बुल्गारिया पुलिस ने कई लोगों को गिरफ्तार भी किया था। उस मुकाबले के दौरान राष्ट्रगान के दौरान बाधा उत्पन्न करने के लिए भी बुल्गारिया फुटबॉल संघ पर 10000 यूरो (करीब आठ लाख रुपये) का अतिरिक्त जुर्माना भी लगाया गया है।

ब्राजील और उरुग्वे से भिड़ेगा अर्जेटीना

ब्यूनस आयर्स, आइएएनएस : दो बार का विश्व चैंपियन अर्जेटीना अपने दक्षिण अमेरिकी प्रतिद्वंद्वी ब्राजील और उरुग्वे से दो दोस्ताना मुकाबलों में भिड़ेगा। अर्जेटीना की टीम सऊदी अरब में 15 नवंबर को ब्राजील के खिलाफ उतरेगी और उसके चार दिन बार वह उरुग्वे से इजराइल में खेलेगी। इन मुकाबलों के लिए अर्जेटीना के कोच लियोन स्कॉलनी अपने स्टार स्ट्राइकर लियोन मेसी को टीम में बुला सकते हैं, जो तीन महीने का निलंबन काट चुके हैं।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.