वाराणसी में एक ही परिवार के चार लोगों ने दी जान, आत्‍महत्‍या की बात जानकार परिवार में मचा हड़कं

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़ उत्तर प्रदेश बनारस

मोमो की दुकान चला कर परिवार का पालन-पोषण करने वाले हुकुलगंज निवासी किशन गुप्ता ने बुधवार को गर्भवती पत्नी और दो बच्चों सहित जान दे दी। ...

वाराणसी:-मोमो की दुकान चला कर परिवार का पालन-पोषण करने वाले हुकुलगंज निवासी किशन गुप्ता ने बुधवार को गर्भवती पत्नी और दो बच्चों सहित जान दे दी। किशन ने फांसी लगा कर और बाकी लोगों द्वारा जहर खाकर जान देने की घटना से क्षेत्र में सनसनी है। हृदय विदारक इस घटना को सुन कर हुकुलगंज में जनसैलाब उमड़ पड़ा। पुलिस के अनुसार मौके पर मिले सुसाइड नोट में लिखा है कि बीमारी से तंग आकर आत्महत्या कर रहा हूं।

परिवार में चार लोगों की मौत के बाद हड़कंप मच गया वहीं पिता अमरनाथ गुप्ता के अनुसार दुकान का किराया आदि यही बेटा लेता था। छोटी बहन की शादी में बहुत कर्जा हो गया था और सप्ताह भर से किशन बहुत परेशान था। जबकि भाई का कहना है किशन के ऊपर बहुत कर्ज था, इस वजह से वह परेशान था। वहीं तीन भाई व दो बहनों में किशन परिवार में सबसे बड़ा था। 

परिजनों के अनुसार तुलसी निकेतन से ठीक आगे स्थित मकान में मोमो बेचकर जीवन यापन करने वाले किशन गुप्ता (32), नीलम (28) अौर दो बच्चे क्रमश: शिखा (5), उज्जवल (6) थे। बुधवार की दोपहर किशन गुप्ता और नीलम ने फंदे पर लटक कर जान दे दी तो दूसरी ओर दोनों बच्चे बिस्‍तर पर मृत मिले हैं। पिता के अनुसार किशन ने सुबह 10 बजे मकान के ऊपर स्थित कमरे से मां को फ़ोन करके दाल चावल बनाने को कहा था। 12 बजे छोटा भाई प्रकाश खाने के लिए बुलाने गया तो कमरे के अंदर का हाल देखकर चिल्लाया। इसके बाद सभी को जानकारी हो सकी।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.