परिवहन विभाग ऑनलाइन सुविधा लागू करने के लिए सॉफ्टवेयर वाहन-4 लागू करेगा। शुक्रवार से इसकी प्रक्रिया शुरू होते ही आरटीओ कार्यालय में कैश जमा करने समेत सभी काम ठप हो गए। एक सप्ताह तक नया सॉफ्टवेयर लोड हो पाएगा, इसलिए इस अवधि में विभागीय कामकाज प्रभावित रहेंगे।
नया सॉफ्टवेयर अपलोड होने के बाद 17 फरवरी से सभी परिवहन कार्यालयों में मैन्युअल और ऑनलाइन दोनों तरह की सुविधाएं मिलने लगेंगी। अभी तक वाहन-1 सॉफ्टवेयर पर काम हो रहा था। इस पर ऑनलाइन सुविधा नहीं मिल पाती थी। वाहन-4 सॉफ्टवेयर लागू होते ही घर बैठे टैक्स जमा किया जा सकेगा। पंजीकरण, अस्थाई परमिट आदि के लिए भी ऑनलाइन सुविधा मिलेगी। शुक्रवार से पुराने सॉफ्टवेयर पर कामकाज बंद कर दिया गया। इससे तमाम लोग परेशान रहे।
एआरटीओ (प्रशासन) आरपी सिंह ने बताया कि 16 फरवरी तक नया साफ्टवेयर लोड हो जाएगा। इसके बाद इस पर काम होगा। उन्होंने बताया कि पुराने सिस्टम पर जमा फीस और टैक्स रसीद नए सॉफ्टवेयर पर प्रदर्शित नहीं होगी। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वाहन संबंधी कार्य कराते समय अपना मोबाइल नंबर अवश्य लिखें, जिससे किसी तरह की सूचना से अवगत कराया जा सके।
आरटीओ कार्यालय में एक सप्ताह के लिए कामकाज बंद
Feb
10
2018
By rganews