
RGA न्यूज़ रामपुर उत्तर प्रदेश
मुकदमों में जमानती हो चुके हैं जमानती वारंट अब छह नवंबर को होगी सुनवाई। आचार संहिता उल्लंघन पड़ोसी को धमकाने और गलत पासपोर्ट बनवाने का मामला। ...
रामपुर:- सांसद आजम खां के खिलाफ चल रहे तीन मुकदमों की सुनवाई बुधवार को टल गई। सांसद के खिलाफ अपर जिला जज छह के न्यायालय में गलत तथ्यों के आधार पर पासपोर्ट बनवाने, आचार संहिता के उल्लंघन और पड़ोसी को धमकाने के आरोप के तीन मुकदमे चल रहे हैं। इनमें उनके जमानती वारंट जारी हो चुके हैं।
सांसद के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन का मामला लोकसभा चुनाव का है। मतदान के दिन सपा सांसद वोट डालने रजा डिग्री कॉलेज स्थित मतदान केंद्र पर गए थे। उन पर मतदान केंद्र के अंदर तक वाहन ले जाने और मतदान केंद्र के बाहर खड़े होकर मीडिया से वार्ता करने का आरोप है। इस मामले में उनके खिलाफ पुलिस ने अदालत में चार्जशीट दाखिल कर दी थी। दूसरा मुकदमा गंज थाना क्षेत्र के जेल रोड निवासी आरिफ रजा ने कराया था, जो सांसद के पड़ोसी भी हैं। उनका आरोप है कि सांसद और उनके समर्थकों ने रास्ते में रोककर गाली-गलौज की थी। जान से मारने की धमकी दी थी। पुलिस ने इस मामले में भी अदालत में चार्जशीट दाखिल की थी। तीसरा मामला गलत तथ्यों के आधार पर पासपोर्ट बनवाने का है। इस मामले में भाजपा लघु उद्योग प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय संयोजक आकाश सक्सेना ने सिविल लाइंस कोतवाली में सांसद और उनके बेटे विधायक अब्दुल्ला के खिलाफ मुकदमा कराया था। जिला सहायक शासकीय अधिवक्ता रामौतार ङ्क्षसह सैनी ने बताया कि तीनों मुकदमों में दो तारीखों से सांसद के जमानती वारंट चल रहे हैं। बुधवार को भी इन मामलों में सुनवाई होनी थी लेकिन, सांसद कोर्ट में पेश नहीं हुए। फिर वारंट जारी हुए हैं। अब इन मामलों में छह नवंबर को सुनवाई होगी। यदि सांसद अब भी हाजिर नहीं होते हैं तो कोर्ट गैर जमानती वारंट जारी कर सकती है।