![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA न्यूज़ बदायूं उत्तर प्रदेश
रोडवेज और डबल डेकर बस की भिड़ंत में एक की मौत हो गई जबकि 25 अन्य घायल हो गए।...
उझानी (बदायूं) : दिल्ली हाईवे पर मंगलवार सुबह रोडवेज और डबल डेकर बस की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में डबल डेकर के परिचालक की मौत हो गई जबकि 24 यात्री घायल हो गए। इनमें अधिकतर बरेली के रहने वाले हैं।
हादसा उझानी के मानकपुर गांव के पास सुबह साढ़े पांच बजे हुआ। बदायूं डिपो की रोडवेज बस दिल्ली की ओर जा रही थी। अचानक गाड़ी का संतुलन बिगड़ा और गोभी लदे तांगे को पीछे से टक्कर मारते हुए विपरीत दिशा से आ रही डबल डेकर से जा टकराई जोकि जयपुर से बरेली जा रही थी। दुर्घटना में डबल डेकर के परिचालक बरेली के नकटिया की राजा कॉलोनी निवासी शेरखान (40) पुत्र अशरफ की मौत हो गई, जबकि 24 अन्य लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर घायल 14 यात्रियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जबकि बाकी दस को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया
हादसे में ये हुए घायल
मुहम्मद शकील निवासी करगैना, मुख्तरी व रूबी निवासी गांव लभेड़ा थाना हाफिजगंज, सीमा निवासी गांव परेवा थाना भुता, इश्तियाक निवासी गांव सोरहा थाना फतेहगंज, इमरान व मोहित निवासी गांव परौर थाना नवाबगंज, मुहम्मद इरफान निवासी फरीदपुर, अकरम व उनकी पत्नी तबस्सुम निवासी गांव मनौना थाना आंवला, वशरुद्दीन निवासी गांव मजनूपुर थाना भमोरा गंभीर रूप से घायल हुए। जबकि बदायूं के फैजगंज के भवानीपुर गांव के दो भाई शंकरलाल व नंदन और मनोज कुमार निवासी गंगापुर सिटी सवाई माधोपुर प्रांत राजस्थान को भी गहरी चोटें आई। सभी जिला अस्पताल में भर्ती हैं।
हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। उसके शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंपा गया है। घायलों का इलाज चल रहा है।
- जितेंद्र श्रीवास्तव, एसपी सिटी