
RGA न्यूज़ अलीगढ़ उत्तर प्रदेश
लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर गुरुवार को शहर में कई कार्यक्रम हुए। रन फॉर यूनिटी के तहत बच्चों की रैली को डीएम चंद्रभूषण सिंह ने हरी झंडी दिखाई। ...
अलीगढ़ :- लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर गुरुवार को शहर में कई कार्यक्रम हुए। नौरंगीलाल राजकीय इंटर कॉलेज पर रन फॉर यूनिटी के तहत बच्चों की रैली को डीएम चंद्रभूषण सिंह ने हरी झंडी दिखाई। इस दौरान एसएसपी आकाश कुलहरि भी मौजूद रहे।
रेलवे स्टेशन पर राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई
रेलवे स्टेशन पर सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर रेलवे कर्मचारियों व सुपरवाइजर को स्टेशन अधीक्षक डीके गौतम ने राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गई। स्टेशन पर रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। यहां कमांडर आरपीएफ चमन सिंह तोमर, इंस्पेक्टर क्राइम ब्रांच आरपीएफ आरके कौशिक, आरपीएफ स्टाफ, टिकट चेकिंग स्टाफ, मुख्य बुकिंग पर्यवेक्षक, मुख्य आरक्षण पर्यवेक्षक समेत सफाई कर्मचारी मौजूद थे।
रामलीला मैदान से निकली एकता की दौड़
भाजपा की महानगर इकाई ने रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया। सुबह रामलीला मैदान से इसका शुभारंभ किया गया। एकता की दौड़ रामलीला मैदान से प्रारंभ होकर मदारगेट चौराहे से फूल चौराहे होते हुए महावीरगंज से बारहद्वारी, पत्थर बाजार, रेलवे रोड, माल गोदाम, गांधीपार्क से होती हुई वापस रामलीला मैदान पहुंची। यहां रैली का समापन हो गया। इस दौरान भाजपा के महानगर अध्यक्ष डॉ. विवेक सारस्वत सुधा सिंह, राजेश सरकोड़ा, यतेंद्र बाईके, रीता राजपूत, वैभव गौतम समेत भाजपा के पदाधिकारी, कार्यकर्ता व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।