![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA न्यूज़ हमीरपुर हिमाचल प्रदेश
डिग्री कॉलेज अणु के सिथेटिक ट्रैक में अंडर 14 छात्र व छात्रा वर्ग की 36वीं राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शुभारंभ विधायक नरेंद्र ठाकुर ने किया।...
हमीरपुर : डिग्री कॉलेज अणु के सिथेटिक ट्रैक में अंडर 14 छात्र व छात्रा वर्ग की 36वीं राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शुभारंभ विधायक नरेंद्र ठाकुर ने किया। विधायक को प्रारंभिक उपशिक्षा निदेशक बीके नड्डा ने शॉल व टॉपी पहनाकर सम्मानित किया गया। दो दिवसीय प्रतियोगिता में शुभारंभ मौके पर लड़कियों की वर्ग 100 मीटर दौड़ स्पर्धा में डीएवी हमीरपुर की अंबिका राणा ने प्रथम, शिमला की दिव्या ने द्वितीय व किन्नौर की अंजलि व हमीरपुर बंशिका ने संयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं लड़कों में शिमला के अनमोल ने गोल्ड, सिरमौर के आरभ ने सिल्वर व कांगड़ा के अक्षय ने कांस्य पदक प्राप्त किया। प्रतियोगिता में प्रदेश भर के 250 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।
लांग जंप में सिरमौर के राहुल प्रथम
लांग जंप स्पर्धा में 14 खिलाड़ियों ने भाग लिया, जिसमें सिरमौर के राहुल पहले, सोलन के अधवोध दूसरे तथा कुल्लू के अभिषेक तीसरे स्थान पर रहे। इस प्रतियोगिता में मंडी के विजय, राजन, किन्नौर के रवि, रोहत, ऊना जिला के टिकू, आकाश, चंबा डिंपल व हेमराज, हमीरपुर के अर्नव, हरिओम, कुल्लू के इशान व अभिषेक, सिरमौर के अनमोल व दीक्षित ने भाग लिया।
खिलाडि़यों को संबोधित करते हुए नरेन्द्र ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में खेलों से स्वस्थ योजना शुरू की जाएगी। इसके तहत हर जिला में बॉक्सिग रिग बनाया जाएगा व कबड्डी, कुश्ती और जूडो के मैट का प्रबंध भी किया जाएगा। इससे खिलाडि़यों को घर-द्वार पर बेहतर खेल सुविधाएं मिलेंगी। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष बलदेव धीमान, शिक्षा उप निदेशक प्रारंभिक बलवंत कुमार नड्डा, सहायक सचिव योगेन्द्र चौहान, तकनीकी सहायक शिक्षा निदेशालय शशिकांत, पर्यवेक्षक रेणु कौशल, प्रधानाचार्य बाल स्कूल मंजू ठाकुर, प्रधानाचार्य कन्या स्कूल के जोगिन्द्र पाल जीढ़, एडीपीओ मस्त राम बढयाल, विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्य व मुख्यध्यापक व विभिन्न कमेटियों के पदाधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।