RGA न्यूज़ बरेली उत्तर प्रदेश
जिला अस्पताल की इमरजेंसी में बुधवार को ऑक्सीजन सप्लाई बंद होने पर तीमारदारों ने हंगामा कर दिया। तीमारदारों के भड़कने पर अधिकारी पहुंच गए। ...
बरेली:- जिला अस्पताल की इमरजेंसी में बुधवार को ऑक्सीजन सप्लाई बंद होने पर तीमारदारों ने हंगामा कर दिया। तीमारदारों के भड़कने पर अधिकारी पहुंच गए। उन्होंने स्टाफ को बुलवाकर लीकेज दूर करवाया। इसके बाद सप्लाई शुरू होने पर तीमारदार शांत हुए।
करगैना निवासी सुरेंद्र कुमार को बुधवार सुबह जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया था। उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। इस कारण उन्हें ऑक्सीजन मास्क लगा दिया गया। गैस पैनल से ऑक्सीजन नहीं आने पर उनके तीमारदार भड़क गए। तीमारदार रिटायर्ड फौजी एके सिंह ने जमकर हंगामा काटा। अस्पताल की व्यवस्था को ध्वस्त और स्टाफ को असंवेदनशील बताया। बिना ऑक्सीजन के ही मास्क लगाने का आरोप लगाया। हंगामे की सूचना पर अपर निदेशक एवं प्रमुख अधीक्षक (एडीएसआइसी) डॉ. टीएस आर्या, हॉस्पिटल मैनेजर पूजा चौहान समेत अन्य डॉक्टर वहां पहुंचे। मरीज के बेड के पास लगे फ्लो मीटर को ठीक करवाया। इसके बाद ऑक्सीजन सप्लाई शुरू करा दी गई। इससे करीब बीस मिनट तक वहां ऑक्सीजन सप्लाई बाधित रही।
एडीएसआइसी बोले- किसी ने खींच लिया था ऑक्सीजन फ्लो मीटर
ऑक्सीजन फ्लो मीटर को किसी ने खींच लिया था, जिस कारण उसमें से गैस लीक हो रही थी। इसका पता चलने पर सप्लाई बंद कर लीकेज दूर कराया गया। इसके चलते सिर्फ दस मिनट सप्लाई बाधित रही। मरीज को ऑक्सीजन दी गई। -डॉ. टीएस आर्या, एडीएसआइसी