कुदर का कहर' देख मचा हाहाकार, 6 की मौत और 30 से ज्यादा घायल

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज कानपुर 

सेट्रल यूपी के तमाम शहरों में बुधवार की रात 'कुदरत का कहर' बनकर आई। तेज बारिश और तूफान ने ऐसी तबाही दिखाई कि इंसान, जानवर, पक्षी सब बेहाल हो गए। औरैया जिले में तेज हवाओं ने कई घरों के टीन उड़ा दिए। छह घंटे तक बिजली बंद रही। बांदा में आंधी का असर किसानों के लिए खतरनाक साबित हुआ। कटी रखी फसल पानी और तेज हवाओं से उड़ गई। आकाशीय बिजली की गड़गड़ाहट के बीच बुंदेलखंड में मौसम बिल्कुल बदल गया। उरई जिले में आए तूफान से बिजली लाइनें तहस-नहस हो गईं। आम की फसल पर सबसे ज्यादा प्रभाव पड़ा है। आंधी की वजह से खेतों में रखा भूसा उड़ गया। जिससे अब जानवरों के खाने क चिंता भी बढ़ गई है। चित्रकूट में देर रात आई आंधी व बारिश से मुख्यालय की एसडीएम कॉलोनी की दीवार गिरी जिसमें दबने से 12 साल की बच्ची की मौत हो गई।

कन्नौज के सौरिख के तीरंद गांव में नीम का पेड़़ गिरने से दूल्हे के भाई की मौत हो गई। आंंधी तूफान की वजह से आठ लोग घायल हो गए। बारात बिना दुल्हन को लिए ही लौट गई। कानपुर में आंधी बारिश की वजह से केस्को ने सभी 444 फीडरों को बंद कर दिया। आठ घंटे तक तमाम इलाकों की बिजली गुल रही। कानपुर के बर्रा-7 के एक घर में 11 हजार वाट की हाईटेंशन लाइन टूट कर गिर गई। घबराये मोहल्ले के लोगों ने केसा में सूचना दी और सभी घरवालों को बाहर निकाला।

कानपुर के ही महाराजपुर के ब़ड़ा गांव में देर रात तेज बारिश और आंधी होने के कारण एक मकान की छत ढह गई जिसके नीचे दबकर वृद्धा की मौत हो गई। बिधनू के चंपतपुर गांव में आंधी में महिला के ऊपर टीन शेड गिर गया जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। महानगर के ही नर्वल इलाके के सवैतपुर गांव में कल रात तूफान आने से हाईटेंशन लाइन का तार टूट कर एक घर में जा गिरा जिसकी चपेट में आकर 8 लोग गंभीर रूप से घायल हैं।

चित्रकूट में तेज आंधी से चित्रकूट एक्सप्रेस ट्रेन पर पेड़ गिर पड़ा। इससे ट्रेन का इंजन क्षतिग्रस्त हो गया। यात्रियों की जान बाल-बाल बच गई। लखनऊ से जबलपुर की ओर ये ट्रेन जा रही थी। करीब पांच घंटे तक बाँदा मानिकपुर रूट प्रभावित रहा। आधा दर्जन ट्रेनों को जहां का तहां रोकना पड़ा। बांदा से आकर नए इंजन ने ट्रेन के इंजन को दूसरे पटरी पर ले जाकर रवाना किया।

कानपुर देहात के पुखरायां तहसील इलाके के किसानों पर कुदर का कहर देखने को मिला। गेहूं और आम की फसल को भारी नुकसान पड़ा है। कटाई कर रहे किसानों के गेहूं भीगे और भूसे के ढेर आंधी में उड़ गए। बुधवार की देर रात आी तेज आंधी तूफान से सिकंदरा कस्बा के मोहल्ला विकास नगर के दो मंजिला मकान के ऊपर बनी दीवार गिरने से नीचे बंधी भैंस की मौत हो गई। इसी इलाके के जमुआ की मड़ईया में घर गिर गया। एक की मौत की सूचना है। कानपुर देहात के भदेवना में तूफान से गिरे टीन शेड के नीचे आने से किसान की मौत हो गई।

कानपुर देहात के ही बरौर ब्लॉक मलासा क्षेत्र के किसानों का कल रात आए तूफान और पानी से बड़ा नुकसान हुआ। बरवा रसूलपुर गांव में तो  किसानों के कटे गठ्ठे उड़ गए और खुले गठ्ठों की बालियां पूरी तरह से खेतों में बिखर गई और तो और कुछ गठ्ठे खेतों से काफी दूर तक उड़कर कहां चले गए किसान गिनती कर ढूंढते फिर रहे। किसान बची हुई गेहूं की फसल में 30 फ़ीसदी के नुकसान की संभावना जता रहे हैंं। कुदरत के कहर से किसान पूरी तरह से मायूस हो गए हैं। आम की फसल को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है।

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.