RGA न्यूज़ उत्तर प्रदेश आगरा सोनू शर्मा
थाना सदर के शमशाबाद रोड पर राजपुर चुंगी शहीद नगर पुलिस चौकी के सामने मैरिज होम के गेट में शनिवार को करंट आ गया।...
आगरा:- थाना सदर के शमसाबाद रोड पर दर्दनाक हादसा हो गया है। मैरिज होम के गेट में दौड़े करंट के चलते पास में रहने वाला लौहपीटा परिवार के पिता पुत्र और एक अन्य महिला चपेट में आ गए। आसपास के लोगों ने करंट की चपेट में आए हुए लोगों को जब तक छुड़ाया तब तक दो की मौत हो चुकी थी।
हादसे के अनुसार थाना सदर के शमशाबाद रोड पर राजपुर चुंगी शहीद नगर पुलिस चौकी के सामने मैरिज होम के गेट में शनिवार को करंट आ गया। करंट से मैरिज होम के बराबर रहने वाला लौहपीटा परिवार का 14 वर्षीय मनीष, उसका पिता लल्लू और महिला सुमन (26) पत्नी देवेंद्र चपेट में आ गए। इससे लोगों में अफरातफरी मच गई। लोगों ने गेट में आये करंट से मनीष उसके पिता और सुमन को छुड़ाया। मगर, तब तक मनीष और सुमन की मौत ही चुकी थी। शहीद नगर पुलिस चौकी के सामने पाराशर एन्क्लेव निवासी सुमन छह महीने की गर्भवती थी। पुलिस ने करंट से झुलसे लल्लू को एसएन इमेरजैंसी में भर्ती कराया। बताते हैं करंट पोल में लगे जंक्शन बॉक्स से मैरिज होम को जा रहे लाइन के तार में आया था। लाइन का तार मैरिज होम के गेट से छूने के चलते उसमे करंट आ गया।