RGA न्यूज़ उत्तर प्रदेश आगरा (ब्यूरो चीफ) सोनू शर्मा
वृंदावन के वात्सल्य ग्राम में आयोजित मोतियाबिंद आपरेशन शिविर के समापन समारोह में रविवार को पहुंचे सांसद मनोज तिवारी।...
आगरा:- भाजपा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद मनोज तिवारी ने दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के लिए केजरीवाल सरकार को जिम्मेदार ठहराया। केजरीवाल पर हमला करते हुए तिवारी ने कहा वे जितना पैसा अपने विज्ञापन में खर्चते हैं, उसका एक चौथाई हिस्सा पराली खरीदने में लगाते तो दिल्ली गैस का चैंबर भी नहीं बनती और किसान भी खुशहाल होते।
वात्सल्य ग्राम में आयोजित मोतियाबिंद आपरेशन शिविर के समापन समारोह में रविवार को पहुंचे सांसद मनोज तिवारी ने कहा दिल्ली में आज प्रदूषण की हालत तो तब है जबकि केंद्र सरकार ने दिल्ली के बाहर हरियाणा या उत्तरप्रदेश जाने के लिए दिल्ली के बाहर ही बाइपास बनाकर दिल्ली में आने वाले करीब 15 लाख वाहनों को रोका है। दिल्ली में प्रदूषण के लिए अरविंद केजरीवाल सरकार गंभीर नहीं है। प्रदूषण के लिए पराली का बहाना बनाना पूरी तरह झूठ है। पराली केवल आठ फीसदी ही प्रदूषण के लिए जिम्मेदार है। जबकि 92 फीसदी प्रदूषण दूसरे कारणों से है। हरियाणा सरकार किसानों की पराली खरीद रही है। ऐसे ही दिल्ली सरकार अगर अपने विज्ञापन के पैसे में से एक चौथाई हिस्सा पराली खरीदने में खर्च करेंं तो समस्या काफी हद तक हल हो जाएगी। दिल्ली सरकार ने पिछली सरकार के 26 करोड़ के मुकाबले 526 करोड़ विज्ञापन का बजट बना लिया। लेकिन 20 करोड़ रुपए की पराली खरीद लें तो समस्या हल हो जाए। आड-ईवेन का फार्मूला केवल जनता को गुमराह करने और परेशानी बढ़ाने के लिए है। जनता के लिए परिवहन सुविधा बेहतर हो तो प्रदूषण पर नियंत्रण पाया जा सकता है। राममंदिर के सवाल पर कहा कि सुप्रीम कोर्ट को धन्यवाद देना चाहिए कि सुनवाई तेज करके सुनवाई पूरी की। अब जो भी निर्णय आए देश स्वीकार करे। हमारा विश्वास है कि निर्णय हमारे पक्ष में आएगा। जिन लोगों ने राममंदिर पर विवाद पैदा करने की कोशिश की, उनकी बातें अर्याप्त हैं। राममंदिर के पक्ष में निर्णय आना देश की विजय होगी। महाराष्ट्र में बीजेपी शिवसेना के घमासान के सवाल पर कहा कि 5 नवंबर को देवेंद्र फर्नाडवीज मुख्यमंत्री पद की शपथ ले रहे हैँ। दिल्ली में हर हाल में बीजेपी की। सरकार बनेगी।