RGA न्यूज: उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, इंटरनेशनल योगा फेस्टिवल में करेंगे शिरकत

Praveen Upadhayay's picture

 
देहरादून:   RGA न्यूज 
उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू शनिवार सुबह उत्तराखंड पहुंचे हैं। नायडू यहां परमार्थ निकेतन में चल रहे इंटरनेशन योग महोत्सव में भाग लेंगे।

उपराष्ट्रपति सुबह जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। उसके बाद सीधे परमार्थ निकेतन के लिए रवाना हुए। जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर प्रदेश के राज्यपाल केके पॉल, प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। एयरपोर्ट से उपराष्ट्रपति मुख्यमंत्री और राज्यपाल के साथ ऋषिकेश के लिए रवाना हुए हैं।

बता दें कि, ऋषिकेश में हर साल की तरह इस साल भी इंटरनेशनल योग महोत्सव चल रहा है। मुनिकीरेती के गंगा के तट पर स्थित परमार्थ निकेतन में योग महोत्सव आयोजित किया जा रहा है। इसक लिए यहां कई देशों के योग साधक पहुंचे हैं।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.