![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA न्यूज़ उत्तर प्रदेश बदायूं
दीक्षा समारोह में छात्र-छात्राओं को वितरित किए गए प्रमाण पत्र...
बदायूं : प्राविधिक शिक्षा विभाग की ओर से राजकीय पॉलीटेक्निक में तृतीय दीक्षा समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता ने दीप प्रज्जवलित कर समारोह का शुभारंभ किया। छात्र-छात्राओं ने सरस्वती वंदना की और स्वागत गीत गाया। समारोह में जुलाई 2019 में उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को अंकपत्र, डिप्लोमा प्रमाण पत्र, नियुक्ति पत्र बांटे गए। राज्यमंत्री व प्रधानाचार्य एसके आजाद ने कैमिकल इंजीनियरिग, कैमिकल फर्टीलाइजर, कैमिकल रबर एवं प्लास्टिक, पेंट टेक्नोलॉजी के उत्तीर्ण व अध्ययनरत छात्रों को अपने उत्तरदायित्वों के प्रति जागरूक होने की सलाह दी और देश की सेवा के लिए प्रेरित किया। सालारपुर के राजकीय आइटीआइ के प्रधानाध्यापक राजीव कुमार, आइटीआइ के पूर्व शिक्षक गिरधारी सिंह राठौर, मयंक प्रताप सिंह, सुरेंद्र प्रसाद पाल आदि मौजूद रहे।