वाराणसी पुलिस ने हाथ में लेकर फेंके बम तो आस पड़ोस के लोगों में मच गया हड़कंप

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़ बनारस

जनता में भरोसा कायम करने में सक्रिय वाराणसी पुलिस की ओर से मंगलवार की सुबह अचानक बम फेंकने की घटना से देखने और जानने वालों में हड़कंप मच गया। ..

वाराणसी:- आपकी अपनी पुलिस' की थीम पर जनता में भरोसा कायम करने में सक्रिय वाराणसी पुलिस की ओर से मंगलवार की सुबह अचानक बम फेंकने की घटना से देखने और जानने वालों में हड़कंप मच गया। हालांकि जब पता चला कि पुलिस मॉक ड्रिल के जरिए दंगों पर नियंत्रण करने की प्रैक्टिस कर रही है तो लोगों ने राहत की सांस ली। यह सारी तैयारियां अयोध्‍या में राम मंदिर को लेकर आने वाले फैसले को लेकर पुलिस की ओर से सक्रिय रहने की कवायद के क्रम में शुरू किया गया है। इस सुरक्षा प्रशिक्षण के दौरान विशेषज्ञ दल ने भी टीम को विभिन्‍न उपकरणों के प्रयोग की जानकारी दी। 

मंगवार की सुबह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वाराणसी के निर्देश पर पुलिस दल ने दंगों पर नियंत्रण के लिए पुलिस लाइन परिसर में आधुनिक हथियारों के साथ ही बम और अन्‍य जानलेवा हथियारों से हमले को विफल करने के लिए तैयारियों को अलमीजामा पहनाया। एसएसपी पीआरओ की ओर से जारी सूचना के अनुसार आयोजन का म‍कसद दंगों से नियंत्रण के लिए पुलिस को पूरी तरह तैयार करना और किसी भी प्रकार से हिंसा की सूरत में निपटने के तौर तरीकों के बारे में पुलिस कर्मियों को दक्ष करना भी 

पुलिस के इन्‍हीं तैयारियाें के प्रयास के क्रम में में मंगलवार की सुबह रिजर्व पुलिस लाइन परिसर वाराणसी के ग्राउंड में जनपद के कुल 16 थानों से एक एक उप निरीक्षक और पांच पांच कांस्टेबलों को दंगा नियंत्रण प्रशिक्षण के लिए बुलाया गया था। दंगा नियंत्रण उपायों के क्रम में संबंधित उपकरण जैसे गैस गन, एण्टी राइटगन, टियर ग्रेनेड सेल, रबर बुलेट, स्टन ग्रेनेट, डाई मार्कर ग्रेनेड 2-इन-1 सेल, पेपर स्प्रे, स्पॉट स्प्रे, आदि की जानकारी देते हुए उपकरणों का डेमो करके भी दिखाया गया। इसके बाद प्रशिक्षण के लिए आए आये उपनिरीक्षक और कास्टेबल से दंगा नियंत्रण उपकरण के प्रयोग को भी सिखाया गया। 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.