![Raj Bahadur's picture Raj Bahadur's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-13-1546707786.jpg?itok=_bTDIAhC)
RGANews
जिला मुख्यालय में पानी के लिए लम्बे समय से हाहाकार मचा हुआ है। इसक बावजूद भी लोगों के घरों के लिए बिछी पेयजल लाइन टूटने से हजारों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है।
गोरल चौड़ मार्ग में गुरुवार को पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त होने से मोहल्लों में पानी नहीं पहुंचा। लोगों ने टूटी पेयजल लाइन से पानी भरना शुरू कर दिया। टूटी पेयजल लाइन से सड़कों में भी पानी बहने लगा। पैदल चलने वाले स्कूली बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जहां एक और गर्मी के चलते लोगों को पर्याप्त पानी नहीं मिल रहा है। वहीं दूसरी ओर पेयजल लाइन टूटने से हजारों लीटर पानी बहने से लोगों में आक्रोश दिखा। लोगों ने कहा नलों में पानी नहीं आने से धारे-नौले और गधेरों का रुख करना पड़ रहा है। जल संस्थान ने लोगों की प्यास बुझाने के रोस्टर के माध्यम से एक दिन छोड़कर एक दिन पानी दिया जा रहा है। लोगों की शिकायत के बाद जल संस्थान के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और पेयजल लाइन दुरुस्त हो पाई।