RGA न्यूज़ जम्मू कश्मीर नौशहरा
नौशहरा कस्बे में जाम की परेशानी दिन प्रतिदिन गंभीर होती जा रही है। अतिरि..
नौशहरा : कस्बे में जाम की परेशानी दिन प्रतिदिन गंभीर होती जा रही है। अतिरिक्त सुरक्षा बलों के होते हुए भी नौशहरा में आए दिन जाम लग जाता है, जिसका मुख्य कारण बाजार में लगने वाले वाहन हैं।
बुधवार को दिन के समय मुख्य बाजार में जाम लग गया, जिसमें सैकड़ों की संख्या में वाहन फंस गए। जाम से लोगों को निजात दिलवाने के लिए यातायात पुलिस, सीआरपीएफ समेत पुलिस बल भी पहुंच गए, परंतु जाम खुलने का नाम नहीं ले रहा था। जब जांच की गई तो पाया गया कि एक वाहन सड़क पर लगा हुआ है, जिसका मालिक उसे लगाकर अपने काम के लिए चला गया है। जब वह वापस आया तो जाम खुल पाया।
लोगों ने बताया कि बाजार में आए दिन जाम के कारण लोगों को काफी परेशानी सहन करनी पड़ रही है। कई बार हम लोग प्रशासन से गुहार लगा चुके हैं, परंतु इससे निजात दिलवाने में अब तक कोई कामयाबी नहीं मिली है।
इस संबंध में बात करने पर एसडीपीओ नौशहरा ब्रिजेश शर्मा ने बताया कि जाम की रोकथाम के लिए पुलिस द्वारा कई कदम उठाए गए हैं, जिनमें हमें कामयाबी भी मिली है। लेकिन बुधवार को कार चालक के कारण जाम लगा था।