![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA न्यूज़ बदायूं उत्तर प्रदेश
मेला ककोड़ा में इस बार कई लाख श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने की खुफिया एजेंसियों ने रिपोर्ट तैयार की है। मेले में श्रद्धालुओं की संख्या के हिसाब से व्यवस्थाएं तो मुकम्मल नहीं हो पा रही हैं लेकिन आस्था के तट पर गंगा स्नान के दिन श्रद्धा का सैलाब उमड़ेगा।...
बदायूं : मेला ककोड़ा में इस बार कई लाख श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने की खुफिया एजेंसियों ने रिपोर्ट तैयार की है। मेले में श्रद्धालुओं की संख्या के हिसाब से व्यवस्थाएं तो मुकम्मल नहीं हो पा रही हैं, लेकिन आस्था के तट पर गंगा स्नान के दिन श्रद्धा का सैलाब उमड़ेगा। उनकी सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर भी इस बार पुलिस प्रशासन को काफी जद्दोजहद करनी पड़ रही है। वजह है कि अयोध्या मामले को लेकर पुलिस शहर से लेकर देहात तक रोजाना गश्त कर रही है, ऐसे में मेला ककोड़ा की सुरक्षा भी अहम है। फिलहाल धान, उदड़, बाजरा की खेती से किसान खाली हो चुका है तो चार दिन की छुट्टियों का आनंद लेने के लिए कर्मचारी भी मेले की रौनक बढ़ाएंगे। बदायूं शहर का नक्शा तैयार
मेले में शहर बदायूं का नक्शा तैयार हो चुका है। सिविल लाइंस चौराहा, खैराती चौक, हलवाई चौक, रजी चौक, मढ़ई चौक को उसी नक्शे के आधार पर तैयार किया गया है। मेले के पूर्व में पुल साइड वीआइपी टेंट, बरेली मेले के तरफ मुख्य मार्ग बनाये गए हैं। प्रवेश करते ही मुख्य द्वार और गंगा तट के मुख्य घाट पर भव्य गेट तैयार किया जा रहा है। शोहदों और उचक्कों पर नजर रखने के लिए मुख्य द्वार से पहले पूर्व साइड में कोतवाली बनाई है। श्रद्धालुओं के लिए मुख्य मार्गों पर शौचालय बनाए जा रहे हैं। इसके अलावा मोबाइल टायलेट की भी व्यवस्था की है। वहीं, महिला श्रद्धालुओं को कपड़े बदलने के लिए सिर्फ एक-दो स्नानघर बनाकर खानापूर्ति की गई है। कीचड़ में फंस रहे वाहन
मेले में साइकिल, बाइक, ट्रैक्टर ट्रालियों, टेंपो, मैटाडोर से अपनी दुकानों और घरेलू सामान लेकर दुकानदार पहुंच रहे हैं। श्रद्धालु भी वाहनों से पहुंच रहे हैं। मुख्य मार्गों पर उथली जगह और कीचड़ अधिक होने की वजह से वाहन फंस रहे हैं। कई श्रद्धालुओं को अपने वाहनों में धक्का लगाना पड़ा। अवर अभियंता लालता प्रसाद कश्यप ने बताया कि मुख्य मार्ग के अलावा मेला ककोड़ा स्थल तक पहुंचने वाले मार्गों को और दुरुस्त कराया जा रहा है। आग से सुरक्षा को दिखाया डैमोफायर
सर्विस स्टेशन पर तैनात दमकल कर्मियों और अधिकारियों ने गुरूवार को मेले में पहुंचे श्रद्धालुओं को आग बुझाने के तरीकों को बताया। उन्होंने आग बुझाने का डैमो किया।
मेले में पहुंचे खोमचे, बनने लगीं पूड़ियां
मेला ककोड़ा में लोग खोमचे लेकर पहुंच चुके हैं। पकौड़ी, कचौड़ी और पूड़ियां बनने लगीं हैं। गंगा तट पर पहुंचने वाले श्रद्धालु और रात को रुकने वाले दुकानदारों की चहलकदमी से मेले की रौनक बढ़ रही है। सजने लगा मीना बाजार
मुख्य द्वार पर पूर्वी इलाके में पत्थर के सिलबट्टे, अलमारी, बड़े बक्से से जुड़ा सामान और मीना बाजार की दुकानें सजने लगी हैं। मेले में आने वाले श्रद्धालु परंपरा के तहत यहां खरीदारी करते हैं। मुख्य मार्ग पर लगी लाइट
मेले में रौनक बढ़ाने वाली रंग बिरंगे बल्वों से लाइट फिटिग की गई है। आकर्षण का केंद्र है। गंगा किनारे के वीआइपी मार्ग, सिविल लाइंस चौराहे तक जाने वाले मार्ग पर भी फिटिग की जा चुकी है। फिलहाल मेले में रात्रि 6 से 10 बजे तक विद्युत सप्लाई दी जा रही है।