![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA न्यूज़ उत्तराखंड देहरादून
नौ नवंबर को उत्तराखंड के 20वें स्थापना दिवस पर राज्य की सांस्कृतिक झलक पेश करती हुई भव्य झांकी निकाली जाएगी। समारोह के मुख्य अतिथि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह होंगे।...
देहरादून:- उत्तराखंड राज्य के 20वें स्थापना दिवस नौ नवंबर को आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह होंगे। परेड मैदान में होने वाले भारत-भारती कार्यक्रम में पूरे देश की तस्वीर पेश की जाएगी। राज्य की सांस्कृतिक झलक पेश करती हुई भव्य झांकी पांच किमी तक निकाली जाएगी। वहीं, आठ नवंबर को राज्य स्थापना की पूर्व संध्या पर मसूरी में फिल्म कॉन्क्लेव में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी समेत बॉलीवुड और फिल्म जगत से जुड़ी नामचीन हस्तियों ने शिरकत की।
उच्च शिक्षा, सहकारिता और प्रोटोकॉल राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ धन सिंह रावत ने विधानसभा स्थित सभाकक्ष में राज्य स्थापना दिवस समारोह की तैयारी के संबंध में बैठक की। उन्होंने कहा कि 19 वर्षों में पहली बार धूमधाम और भव्य तरीके से राज्य स्थापना दिवस मनाया जा रहा है। नौ नवंबर को राज्य स्थापना दिवस पर विकास पुस्तिका 'उत्तराखंड प्रगति के पथ पर, साकार हो रहा हर सपना बदल रहा उत्तराखंड अपना' का लोकार्पण किया जाएगा। सांस्कृतिक झांकी का उद्घाटन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत क
स्थापना दिवस समारोह में जम्मू-कश्मीर, दक्षिण भारत, पूर्वोत्तर राज्य सहित 22 राज्यों के सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करेंगी। प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। कार्यक्रम में करीब दस हजार छात्र-छात्राएं भाग लेंगे। बैठक में प्रमुख सचिव आनंद भारद्वाज, सचिव अशोक कुमार, उच्च शिक्षा निदेशक एससी पंत, संस्कृति विभाग समन्वयक बलराज नेगी के साथ ही विश्वविद्यालयों के प्रतिनिधि मौजूद थे।