
RGANews
देश को आजाद कराने के लिए अंग्रेजों से लड़ हमें गुलामी की जंजीरों से आजाद कराने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के गलियारे में अंधेरा छाया रहता है। जिसकी भनक जिला प्रशासन को भी नहीं है। शहर के गांधी पार्क में महात्मा गांधी की एशिया की सबसे बड़ी मूर्ति अंधेरे में डूबी रहती है।
बुधवार शाम को शहर के गांधी पार्क में अंधेरा छाया रहा। जिससे यहां लगी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति अंधेरे में डूबी रही। लेकिन यहां का हाल लेने के लिए किसी भी माननीय व जिम्मेदार अफसरों को फुर्सत नहीं मिली।
जिस राष्ट्रपिता की मूर्ति के नीचे सूर्योदय होते ही तमाम संगठनों के लोग धरना-प्रदर्शन शुरू कर देते हैं, शाम होते ही उसी मूर्ति के नीचे कचरा कर चले जाते हैं। बुधवार की देर शाम जहां अगल-बगल का क्षेत्र रोशनी से नहा रहा था, वहीं गांधी पार्क में लगी बापू की मूर्ति अंधेरों में डूबी रही।