RGANews
पीआरडी पुरुष और महिला जवानों ने दस माह का रोजगार मांगा है। उन्होंने डीएम को ज्ञापन सौंपा। रोजगार नहीं मिलने पर आर-पार की जंग का ऐलान किया। नुमाइशखेत में पीआरडी जवानों की बैठक हुई। उन्होंने कहा कि विभाग सिर्फ तीन महीने का रोजगार दे रहा है।
जबकि शासन से समान रूप से दस माह की ड्यूटी दिए जाने का निर्देश विभाग को मिला है। उन्होंने कहा कि साल में 12 महीने होते हैं। तीन महीने रोजगार और 9 महीने खाली रखा जा रहा है। इससे उनके सामने भुखमरी पैदा हो गई है। उन्होंने कहा कि उनके बच्चे भी हैं। परिवार की जिम्मेदारी भी है। रोजगार नहीं मिलने से उनके सामने आर्थिक संकट पैदा हो गया है। उन्होंने कहा कि जिले में 351 पीआरडी जवान हैं। उन्होंने चेताया कि यदि उनकी अनदेखी हुई तो वे आंदोलन को बाध्य होंगे। इस मौके पर अध्यक्ष राजेंद्र भोटिया, विपिन बिष्ट, मोहन चंद्र, नंदन प्रसाद, नवीन कर्नाटक, महेश, टम्टा, घनश्याम राम, गिरीश चंद्र, दयालपूरी, मदन लाल, गणेश कुमार, वीरेंद्र कुमार, मनोज परिहार, दयाल प्रसाद आदि मौजूद थे।