गंगा स्नान मेले में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़ बरेली उत्तर प्रदेश

फ़तेहगंज पश्चिमी बरेली - : क्षेत्र में भोलापुर में लगे मेले में श्रद्धालुओं ने गंगा घाट पर पहुंचकर गंगा स्नान कर पूजा अर्चना की।गंगा घाट पर दूरदराज से आए श्रद्धालुओं को मेले में स्नान करने के बाद कपड़े बदलने के लिए प्रशासन ने व्यवस्था की थी। गंगा मेले में जाने के लिये फ़तेहगंज पश्चिमी से भोलापुर मन्दिर तक टैम्पो से जाने की व्यवस्था वहाँ से उतर करीब तीन किलोमीटर की दूरी तक पैदल चलकर मुख्य गंगा घाट पहुंचना पड़ा।आस पास के गांवों से लोग ट्रैक्टर ट्राली से भैंसा गाड़ी मोटरसाइकिल व पैदल लोग मेले में पहुंचे। मेले में पहुंचने ने किए लिए लोगो को जाम का सामना करना पड़ा गांव पनवड़िया में सिंगल रास्ता होने से जाम बना रहा। जिसके चलते उनको भारी परेशानी उठानी पड़ी।श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान के बाद भोलापुर मन्दिर में प्रसाद चढ़ाकर भगवान शिव को जल चढ़ाया उसके बाद पास में लगा मेला बाजार में महिला श्रद्धालुओं ने सौंदर्य प्रसाधन, बर्तन, साज सज्जा आदि का सामानों की खरीदारी की। बच्चों ने खिलौने खरीदे और झूलों आदि में बैठाकर आनंद लिया। गंगा स्नान के  बाद गंगा जी मे प्रसाद चढ़ा कर मेले में लोगो ने भगत बजवाई फिर खिचड़ी दान करने के बाद घर से लेकर पूड़ी कचौड़ी का चांट के साथ आनन्द लिया।मेले में मुंडन संस्कार भी हुये। ठंड के बचने के लिए समाज सेवियों ने स्टाल जगाकर चाय वितरण की थाना प्रभारी राजकुमार तिवारी भारी  पुलिस बल के साथ महिला कांस्टेबल भी सुरक्षा व्यवस्था में लगे रहे।कार्तिक महीने की पूर्णिमा पर गंगा स्नान का विशेष महत्व होता है। आज के दिन पुण्य प्राप्ति के लिए लोग गंगा में डुबकी लगाते हैं। साथ ही मां गंगा की पूजा-अर्चना भी करते हैं।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.