![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
लखनऊ:RGA न्यूज
लखनऊ के विकास नगर सेक्टर-5 में होली की शाम उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक ठेकेदार ने नशे में धुत होकर पारिवारिक विवाद के कारण पत्नी को गोली मार दी। लोग घायल महिला को ट्रॉमा सेंटर लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
वहीं, घटना को अंजाम देकर वह मौके से भाग निकला। बेटे की तहरीर पर आरोपी पिता के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।
विकास नगर इलाके के सेक्टर 5 निवासी ठेकेदार सुरेश पाल सिंह, पत्नी कीर्ति सिंह (50), बेटी आयुषी (28) और बेटे शाश्वत उर्फ राज के साथ रहते थे। राज नोएडा के एक कॉलेज से इंजीनियरिंग कर रहा है और होली की छुट्टियों पर घर आया था।
राज ने बताया कि होली की शाम पापा नशे में थे। किसी बात को लेकर पापा-मम्मी में झगड़ा शुरू हुआ और देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि पिता ने रिवॉल्वर निकालकर मम्मी पर फायर कर दिया और कार से भाग निकले।